Bharat Express

Exit Poll को लेकर Congress का PM Modi पर बड़ा हमला, जयराम रमेश बोले- नौकरशाही पर दबाव बनाने का ये तरीका है

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि ये सभी निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है.

Jairam Ramesh

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

Congress On Exit Poll: कांग्रेस ने एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए जान-बूझकर किया गया प्रयास और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है.

दबाव बनाने के लिए किया जा रहा ये सब

कांग्रेस नेता Jairam Ramesh ने कहा, ‘मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं. यह सब दिमाग का खेल है. वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले लोकसेवक दबाव बनाने के इन हथकंडों से डरेंगे नहीं. निवर्तमान प्रधानमंत्री आखिर तक दिमाग का खेल खेलेंगे. लेकिन चार जून की शाम तक निवर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे.’


यह भी पढ़ें: “राहुल गांधी की छवि एक जोकर की तरह बन गई है”, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 4 जून के बाद नई गुफा की तलाश करेंगे विपक्षी नेता


कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘ये सभी निवर्तमान प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और निवर्तमान गृहमंत्री (अमित शाह) द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा हैं. निवर्तमान गृहमंत्री ने 150 जिलाधिकारियों और कलेक्टरों को फोन किया. एग्जिट पोल के नतीजों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. एग्जिट पोल की आलोचना करते हुए रमेश ने कहा कि कुछ राज्यों में राजग को उस राज्य में उपलब्ध सीट की संख्या से अधिक सीट दी गई हैं.

ये मोदी मीडिया पोल है- राहुल

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बताया था. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ एक बैठक के बाद कहा था, ‘इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता, बल्कि इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है.’ उन्होंने कहा था कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए दबाव बनाने का तरीका है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read