Bharat Express

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव देखने आए 10 देशों से 18 सियासी दलों के प्रतिनिधि, दिल्ली में शीर्ष BJP नेताओं संग करेंगे बातचीत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया पार्टी, बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी, इजरायल की लिकुड पार्टी सहित 18 विदेशी पार्टियों को BJP ने अपना चुनावी कैंपेन देखने के लिए आमंत्रित किया.

PM Modi Amit Shah JP Nadda

फोटो— दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के शीर्ष नेता।

India General Election 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में अब 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों पर दुनियाभर के राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आमंत्रण पर अभी 10 देशों से 18 सियासी दलों के प्रतिनिधि भारत आए हैं.

जानकारी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया पार्टी, बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी, इजरायल की लिकुड पार्टी सहित 18 पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी कैंपेन देखने के लिए आमंत्रित किया है. उनकी ये यात्रा भाजपा के 43 वें स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा द्वारा शुरू किए गए वैश्विक आउटरीच प्रोग्राम ‘बीजेपी को जानें’ का हिस्सा है.

BJP Pm Modi amit shah India Maps

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दस देशों से राजनीतिक पार्टियां चुनाव अभियान का सीधा अनुभव लेने के लिए भारत आ रही हैं. इन पार्टियों के प्रतिनिधि 1 मई को भाजपा मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात करेंगे. वे भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अश्विनी वैष्णव (केंद्रीय रेल मंत्री) के साथ भी बातचीत करेंगे. इस मर्तबा उन्हें भारतीय चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ भाजपा की चुनाव अभियान रणनीतियों के बारे में बताया जाएगा.

भाग लेने वाले राजनीतिक दलों का विवरण इस प्रकार है-

ऑस्ट्रेलिया- लिबरल पार्टी

वियतनाम- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम

बांग्लादेश- बांग्लादेश अवामी लीग

इज़राइल- लिकुड पार्टी

युगांडा- नेशनल रेजिस्टेंस मूवमेंट

तंजानिया- चामा चा मापिंदुज़ी

रूस- यूनाइटेड रशिया पार्टी

श्रीलंका-

● श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना

● यूनाइटेड नेशनल पार्टी

मॉरीशस-

● मिलिटेंट सोशललिस्ट मूवमेंट

● मॉरीशस लेबर पार्टी

● मॉरीशस मिलिटेंट मूवमेंट

● पार्टी मौरिसियन सोशल डेमोक्रेट

नेपाल

● नेपाली कांग्रेस

● जनमत पार्टी

● नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)

● नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओ)

● राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read