Bharat Express

मतगणना के बीच लखनऊ में भिड़े सपा और बीजेपी के कार्यकर्ता, एक का फटा सिर, भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर हमले का आरोप-Video

Lucknow: पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया है.

SP and BJP workers clash in Lucknow

वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया

UP Lok Sabha Election Result 2024: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना जारी है. इसी बीच लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई है. इस विवाद में सपा कार्यकर्ता का सिर फट गया है.

सपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट का आरोप भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर लगाया है. तो वहीं घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक मतगणना स्थल पर पहले सपा और कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई.

ये भी पढ़ें-UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में पहली बार इन दो सीटों पर बेटों को मिली परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी…क्या जनता जताएगी भरोसा?

इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता विवाद मारपीट में बदल गया और मौके पर हड़कंप मच गया. घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स ने दूसरे के सिर पर ईंट से प्रहार किया है. इसके बाद तुरंत पुलिस पहुंचती है और दोनों पक्षों को अलग किया जाता है. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल इस घटना में सपा कार्यकर्ता अंकित यादव का सिर फूट गया है. वह बक्शी का तालाब के निवासी हैं.

घटना के बाद से ही सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है. मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता इकठ्ठे होकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. तो वहीं कहा जा रहा है कि वोटों का मार्जिन कम चलने और लगातार आ रहे रूझान को लेकर पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई फिर मारपीट होने लगी.

मालूम हो कि मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी आर के चौधरी 62,256 मतों से आगे चल रहे हैं. रुझानों के बीच अभी तक आरके चौधरी को 246201 मत मिले हैं तो वहीं भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को 183945 मत मिले हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read