Bharat Express

“अभी तक कानून की लड़ाई लड़ रहा था, अब देश सेवा करना चाहता हूं”, BJP से टिकट मिलने पर बोले उज्ज्वल निकम

वरिष्ठ सरकारी वकील निकम 26/11 मुंबई हमले के मामले सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकार की ओर से पेश हुए हैं. उज्ज्वल निकम कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Ujjawal nikam

BJP उम्मीदवार उज्ज्वल निकम

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगातार मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर उनकी जगह पर नए चेहरों को उतार रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट सेवकील उज्ज्वल निकम को अपना उम्मीदवार बनाया है. उज्ज्वल निकम ने टिकट मिलने के बाद कहा कि अभी तक वो कानून की लड़ाई लड़ रहे थे और अब वो संसद में जाकर देश की सेवा करना चाहते.

कसाब को दिलवाई फांसी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव में मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से मैदान में उतारा है. वरिष्ठ सरकारी वकील निकम 26/11 मुंबई हमले के मामले सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकार की ओर से पेश हुए हैं. उज्ज्वल निकम कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से दो बार की पार्टी सांसद और वर्तमान सांसद पूनम महाजन को हटाने का फैसला किया है. 2014 में, पूनम महाजन ने दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त को हराकर मुंबई उत्तर मध्य सीट से जीत हासिल की थी. पूनम ने 2019 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- ‘राजा-महाराजाओं का राज था…किसी की जमीन चाहिए होती थी तो उठाकर ले जाते थे’, राहुल गांधी के इस बयान पर विरोध में उतरे राजपूत

भाजपा ने 2019 में जीती थीं इतनी सीटें

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने यहां से 25 सीटों में से 23 सीटें जीतीं थी, जबकि अविभाजित शिवसेना ने 23 में से 18 सीटें हासिल कीं थी. विपक्षी गठबंधन का हिस्सा अविभाजित राकांपा ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की. 2022 में शिव सेना में फूट के बाद एकनाथ शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. मुंबई उत्तर-मध्य में 20 मई को मतदान होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read