फिल्म भोला (फोटो)
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से अधिक वक्त हो गया है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.वहीं फिल्म का कलेक्शन भी उम्मीद से काफी कम रहा है. अजय की एक्शन से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक गुड फ्राइडे के मौके पर ‘भोला’ के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. तो आइए यहां जानते हैं कि रिलीज के 9वें दिन और दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने कितना बिजनेस किया है.
रिलीज के 9वें दिन भोला ने किया बिजनेस
अजय देवगन की आखिरी रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. अजय स्टारर ‘दृश्यम 2’ और ‘भोला’ दोनों ही रीमेक हैं लेकिन इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नतीजे काफी अलग हैं. ‘दृश्यम 2’ ने अपने पहले हफ्ते में 104 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. ‘भोला’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन आधा भी नहीं हो पाया है. इसी बीच ‘भोला’ की 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भोला’ ने 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 3 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इसके बाद ‘भोला’ की कुल कमाई अब 62.68 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भोला’ साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक ‘भोला’ साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी वहीं ‘भोला’ में खुद अजय देवगन द्वारा निर्देशित और फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई. उम्मीद से कम कलेक्शन के बावजूद, भोला अभी भी पठान और तू झूठी मैं मक्कार के बाद 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. घरेलू बाजारों में ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से अधिक है और टीजेएमएम भी 130 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक एकत्र करने में सफल रही है. वहीं बता दें कि अजय देवगन की अगली बड़ी रिलीज अमित शर्मा द्वारा निर्देशित ‘मैदान’ है. यह फिल्म जून में पर्दे पर आएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.