फरीदा जलाल क्यों हुईं हर्ट
Farida Jalal Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस फरीदा जलाल को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में देखा गया था. इस सीरीज में फरीदा जलाल के रोल और एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. एक्ट्रेस अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं, उन्होंने बड़े से बड़े फिल्म मेकर्स के साथ काम किया है. लेकिन बीच में एक ऐसा दौर आया जब फिल्म मेकर यश चोपड़ा और करण जौहर ने उन्हें काफी हार्ट किया. फरीदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने किए वादे से मुकर गए है.
फरीदा जलाल का दुखा दिल
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में फरीदा ने बताया कि करण जौहर और यश चोपड़ा की वजह से उनका दिल काफी दुखा है. दोनों ने अपना वादा तोड़ा. इसके बावजूद उन्होंने खुद कॉल कर फरीदा को ‘दिल तो पागल है’ में छोटा सा रोल दिया वो दर्द कम नहीं हुआ. ये इसलिए दर्द भरा था क्योंकि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में उनका बड़ा रोल था और आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि फरीदा ‘दिल तो पागल है’ में काम करें. फरीदा ने कहा कि पहले मुझे लगा था कि डीडीएलजे के बाद उनके पास मेरे लिए कोई रोल नहीं बचा है, वर्ना वह मुझे बाकी फिल्मों में क्यों न लेते?’
यश जी ने कही बड़ी बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिर मुझे एक दिन यश जी कॉल आया और कहा-मेरे पास आपके लिए एक रोल है. हालांकि मेरे बेटे आदित्य को लगता है कि आप ये नहीं करोगी तो मैंने कहा कि मैं आपसे बात करता हूं. कभी भी मुझे और आदि को मना मत करना. ये सिलसिला चलता रहा लेकिन दिल तो पागल है के बाद मैं इस सिलसिला के चलते रहने की उम्मीद की लेकिन क्या हुआ? मैं रिश्ते को बनाए रखने के लिए तैयार थी मगर मेरी जगह आप किसी और को कास्ट करेंगे तो मेरा दिल तो दुखेगा ही.
ये भी पढ़ें:Narendra Modi Shapath Grahan: पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस दिग्गज सुपरस्टार को दिया न्योता?
करण ने भी किया दुखी
फरीदा जलाल ने कहा कि करण ने भी मेरे को हर्ट किया है. उन्होंने कहा कि जब करण ने मुझे स्टूडेंट ऑफ द ईयर ऑफर किया तो उस वक्त को याद कर रही थी जब एक दिन मैं अपनी कार में थीं और मुझे करण का कॉल आया. करण ने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं दादी का रोल करूं और मैंने कहा बिल्कुल मैं करूंगी.
करण ने ऑफिस में मुझे कॉल करने के लिए मना किया था. उन्होंने कहा कि मैं आपको खुग कॉल करूंगा. करण ने ऐसा क्यों कहा? क्योंकि वो जानते थे कि मेरे साथ कई तरह से अन्याय किया गया है. इसी के साथ फरीदा ने कहा कि करण के प्रोडक्शन हाउस ने कई फिल्में बनाई लेकिन मुझे ऑफर नहीं किया.
लोग वफादारी बदलते हैं: फरीदा
आखिर में फरीदा ने कहा-मुझे इससे हार्ट हुआ कि लोग वफादारी बदलते हैं और इस हद तक कि मुझे कभी याद नहीं करते ये दुखद है. ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं. वो शुरूआती दौर में थे और हम वहां उनका हाथ पकड़ने के लिए साथ थे. एक प्वाइंट ऑफ टाइम के बाद एक एक्टर को भी इसकी जरूरत होती है.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.