Bharat Express

Jaat Box Office Day 2: दूसरे दिन भी सनी देओल की ‘जाट’ का जलवा रहा कायम, कमाए इतने करोड़

Jaat Box Office Day 2: सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ ने शानदार ओपनिंग की थी. जिसके बाद वो सनी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई थी. अब फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है.

Jaat Film

Jaat Box Office Day 2: साल 2023 देओल परिवार के लिए बेहद खास रहा. उस साल सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया. लंबे समय बाद सनी देओल ‘गदर 2’ से बड़े पर्दे पर लौटे थे और फिल्म ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. ‘गदर 2’ सनी के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. अब एक्टर अपनी नई फिल्म ‘जाट’ के साथ फिर से थिएटर्स में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं.

‘जाट’ का कायम है जलवा, दूसरे दिन भी दिखाया दम (Jaat Box Office Day 2)

फिल्म ‘जाट’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो सनी के नए अवतार ने सबको चौंका दिया था. उनके आइकॉनिक “ढाई किलो के हाथ” डायलॉग को साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बेहद शानदार अंदाज में पेश किया, जिसका सीधा फायदा फिल्म को मिला. ‘जाट’ ने अपने ओपनिंग डे पर 11.6 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

ये भी पढ़ें: इस बिजनेसवुमेन ने Janhvi Kapoor को गिफ्ट की लग्जरी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

दूसरे दिन की कमाई पर वीकडे का असर

पहले दिन की शानदार कमाई के बाद, ‘जाट’ ने दूसरे दिन भी अपना दम दिखाया. हालांकि वीकडे के चलते कलेक्शन में हल्की गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘जाट’ की कुल कमाई अब 18.6 करोड़ रुपये पहुंच गई है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का क्रेज ऐसा है कि फैंस ट्रैक्टर पर बैठकर भी थिएटर्स पहुंच रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

फैन्स का मिल रहा प्यार, परिवार में खुशी का माहौल

‘जाट’ में सनी देओल उसी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. फैंस थिएटर्स में बढ़चढ़कर फिल्म देखने आ रहे हैं, जिसे देखकर सनी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. सनी की बहन ईशा देओल और मां हेमा मालिनी ने एक इवेंट के दौरान फिल्म को मिल रहे प्यार पर खुशी जताई. धर्मेंद्र भी बेटे की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं. परिवार का कहना है कि सनी इस प्यार और सफलता के हकदार हैं. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ‘जाट’ वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read