Bharat Express

कोलकाता रेप केस को लेकर Mithun Chakraborty ने जाहिर किया दुख, VIDEO शेयर कर कहा-‘सिर उठाकर नहीं…’

Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. इसी बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने एक वीडियो जारी किया है.

Mithun Chakraborty On Kolkata Doctor Rape Case

Mithun Chakraborty On Kolkata Doctor Rape Case

Mithun Chakraborty On Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता के रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. आम लोग और नेता, अभिनेता सभी इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. हर कोई कोलकाता की निर्भया को इंसाफ दिलाना चाहता है. वहीं शहर के लोग एक डॉक्टर द्वारा की इस घटिया हरकत से शर्मिंदा हैं.

इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना, अली गोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा जैसे कई सेलेब्स ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई इस घटना पर दुख जताया है. इसी बीच अब दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का सिर भी शर्म से झुक गया है. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए एक वीडिया जारी किया है. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कोलकाता केस को लेकर दुखी हैं मिथुन

पश्चिम बंगाल बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मिथुन कहते हैं, ‘एक बंगाली होने के बावजूद सिर उठाकर नहीं चल पा रहा हूं. मृतकडॉक्टर के परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना है. इस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए, यही मेरी कामना है’. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.

मिथुन ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को बताया खराब

मिथुन ने पीड़ित परिवार के लिए संवेदनाएं जाहिर कीं और साथ ही इस दर्दनाक घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को बेहद खराब बताया. उनका कहना है कि भविष्य में पश्चिम बंगाल के हालत और भी बुरी हो सकते है. वीडियो में एक्टर कहते हैं, ‘मैं बार-बार कह चुका हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत डरावनी हो सकती है’.

ये भी पढ़ें:न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में निकली ‘राम मंदिर’ की झांकी, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर के साथ लिया हिस्सा, दिया ये संदेश

शत्रुघ्न ने डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील की

वहीं दूसरी ओर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि वे पीड़ित परिवार और डॉक्टरों के साथ हैं. सिन्हा ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से अपील की कि वे इसे खत्म करें. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई गरीब बीमार पड़ जाए, तो क्या डॉक्टर खुद को माफ कर पाएंगे? शत्रुघ्न ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर अब केंद्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, तो इसमें ममता दीदी क्या कर सकती हैं?

कई एक्टर्स ने देश में बढ़ते क्राइम पर उठाए सवाल

बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट ने भी देश में बढ़ते क्राइम पर सवाल उठाया था. वहीं आयुष्मान खुराना ने भी एक कविता कही थी जिसमें उन्होंने बेटी पैदा होने पर चिंता जाहिर की थी. मामले पर ट्विंकल खन्ना, कंगना रनौत, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, प्रीति जिंटा, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर जैसे कई एक्टर्स ने तुरंत एक्शन लेने और आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read