
Shefali Jariwala Prayer Meet: ‘कांटा लगा’ गाने से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं है. 27 जून की रात को एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खारब हुई. जिसेक बाद पति पराग त्यागी, शेफाली को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक्ट्रेस के निधन के बाद अब उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई. इस दौरान उनके पिता का रो रो कर जो हाल हुआ उसका वीडियो देखकर शायद आपकी भी आंखे नम हो जाएं.
वायरल हुआ शेफाली जरीवाला के पिता का वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके दामाद पराग त्यागी उन्हें संभाल रहे हैं.
ये वीडियो शेफाली जरीवाला के प्रेयर मीट का बताया जा रहा है.
View this post on Instagram
पराग त्यागी का वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले शेफाली के पति पराग त्यागी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में पराग अपनी बीवी की अस्थियों को सीने से लगाए रोते दिखाई दे रहे थे.
इस दौरान पराग के साथ शेफाली के पिता भी मौजूद थे.
View this post on Instagram
क्या हुआ था उस रात, दोस्त ने दी जानकारी
शेफाली के निधन के बाद उनकी खास दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि, पराग ने मुझसे कहा पल्स चल रही है, लेकिन वो उठ नहीं रही. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जब तक पराग शेफाली को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी.
-भारत एकसप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.