कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा (फोटो)
Sidharth Kiara Wedding Suryagarh Palace: इन दिनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस का एक्साइटमेंट हाई है. सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही शादी के बंधन में जो बंधने वाले हैं. सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग फंक्शन 6 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेंगे. सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बारे में बहुत सारी बातें सुनने में आ रही हैं. हालांकि, सबसे पहले आपको वो जगह दिखाते हैं, जहां दोनों सात फेरे लेकर जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करेंगे.
सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के आलीशान पैलेस को चुना
सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के आलीशान पैलेस सूर्यगढ़ को चुना है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बाद ये साल दूसरी सबसे बड़ी शादी होगी. सूर्यगढ़ का हर रूम लैविश और शाही फील देता है. सूर्यगढ़ में सबसे सुंदर और महंगा कमरा थार हवेली का है, जिसमें इनडोर पूल और एक अद्भुत दृश्य के साथ 3 बेडरूम हैं. इस रूम का एक रात का किराया 1,30,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें-नहीं रहे मशहूर फिल्मकार के कसीनथुनी विश्वनाथ, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर सूर्यगढ़ में फरवरी महीने में रुकने का प्लान है, तो एक दिन का किराया लगभग 24,000 से 76,000 रुपये है.रात के समय लोकगीत, रेगिस्तान और चारो ओर जलती लाइट्स से पैलेस का नजारा अलग ही नजर आता है. सिद्धार्थ और कियारा को ये जगह काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने यहां शादी करने का फैसला किया. कपल की वेडिंग तैयारियां जोरों-शोरों से चालू है. सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बिना टाइम गंवाए सूर्यगढ़ को वेडिंग लोकेशन चुना.
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए 84 कमरे हुए बुक
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए 84 कमरे बुक किए गए हैं. मेहमानों के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया है. सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी शेरशाह मूवी के सेट से शुरू हुई थी. बीच में कई बार इनके ब्रेकअप की खबरें भी आईं. वहीं अब दोनों हमसफर बनने को रेडी हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.