Bharat Express

मोदी सरकार के वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची साउथ इंडियन एक्टर विजय की पार्टी, 16 अप्रैल को सुनवाई

Thalapathy Vijay’s TVK Challenges Waqf Act: साउथ इंडियन एक्टर विजय की पार्टी TVK ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी कैविएट दाखिल कर अपना पक्ष रखने की मांग की है.

Thalapathy Vijay

तमिल एक्टर और नेता विजय.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन कानून-2025 को लेकर देशभर में जारी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुँच गया है. तमिल फिल्म अभिनेता और उभरते राजनेता थलापति विजय की पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) ने इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 16 अप्रैल 2025 को करेगा.

वहीं, संसद के विगत सत्र में पारित वक्फ संशोधन विधेयक-2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही इसका नाम बदलकर अब “यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (उम्मीद) अधिनियम, 1995” कर दिया गया है. इस अधिनियम के अंतर्गत वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उपयोग में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाने की बात कही गई है.

Waqf Amendment Act

वक्फ पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

इस कानून को लेकर जहां केंद्र सरकार इसे सुधारात्मक कदम बता रही है, वहीं विपक्षी दल और कई मुस्लिम संगठन इसे धार्मिक हस्तक्षेप के रूप में देख रहे हैं. लोकसभा में इस विधेयक के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे, जबकि राज्यसभा में 128 समर्थन और 95 विरोध वोट दर्ज हुए.

केंद्र सरकार ने भी दायर की कैविएट याचिका

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट याचिका भी दाखिल की है, जिसमें यह आग्रह किया गया है कि कोई भी फैसला पारित करने से पहले सरकार को सुनने का अवसर दिया जाए. सरकार का कहना है कि इस मामले में किसी भी प्रकार का एकतरफा निर्णय उचित नहीं होगा.

सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकीं

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देश में दो ध्रुवीय प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. एक तरफ इसे वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर इसका विरोध करने वाले इसे धार्मिक अधिकारों पर हमला मान रहे हैं. अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं.

यह भी पढ़िए: Waqf Act को लेकर फिर क्यों जला Bengal का मुर्शिदाबाद?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read