25 पैसे का इनामी बदमाश
Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले की पुलिस ने एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए जो इनाम रखा है, उसकी खबरें चर्चा का विषय बन गई हैं. पुलिस ने मारपीट, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति/जनजाति के खिलाफ अपराध के आरोपी एक शख्स पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया है.
यह घोषणा भरतपुर पुलिस अधीक्षक (SP) मृदुल कच्छावा ने खुद की. भरतपुर पुलिस ने सोशल मीडिया (X.com) पर अपराधी की फोटो जारी करते हुए पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा गया, “खूबीराम जाट नामक अपराधी के खिलाफ यह 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. उसके खिलाफ भरतपुर के लखनपुर थाने में तीन मामले दर्ज हैं. इसके बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.”
इस पोस्ट को देखते ही बहुत-से लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक वांछित अपराधी को ‘चवन्नी छाप’ घोषित करना लोगों के लिए हंसी-मजाक का विषय बन गया है. भरतपुर पुलिस के पोस्ट पर लोग मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सलिक खान नाम के यूजर ने इसे हिंदी फिल्म शोले से जोड़ दिया.
सलिक ने फिल्म शोले के एक डायलॉग से जोड़ते हुए लिखा,
“अरे ओ सांभा. कितना इनाम रखा है सरकार हम पर? 25 पैसे सरदार!”
वहीं, पार्थ कुलकर्णी को ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ वाले बच्चन अमिताभ याद आए. उन्होंने KBC में अमिताभ की बोली एक लाइन पोस्ट की.
“क्या करेंगे आप इतनी धनराशि का?”
अपराधी को अपमानित करना है
सोशल मीडिया पर एक यूजर दिलीप सिंह सेंगर ने कहा कि अगर भरतपुर पुलिस इस मामले में अपना वकील खड़ा करेगी तो वकील यह तर्क दे सकता है कि ये ईनाम पुलिस ने अपराधी को उसकी ”औकात” बताने के लिए रखा है. पुलिस अपराधी को ईनाम के बहाने यह बताना चाहती थी कि तुम भले ही कितने बड़े गुंडे हो, लेकिन हमारी नजर में तुम अब भी “चवन्नी छाप’ ही हो..!
यह अपराधी 7-8 महीने से फरार है
पुलिस ने भी ऐसा ही कहा, “48 साल का खूबीराम पिछले 7-8 महीने से फरार चल रहा है. उसके खिलाफ मार-पीट और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज है. उसके सिर पर 25 पैसे का इनाम इसलिए रखा गया है ताकि वो इसे अपना अपमान समझे.”
बता दें कि ऐसे केसेस में पुलिस अपराधियों पर जीरो से लेकर 25 हजार रुपये तक का इनाम रख सकती है. अधिकतम राशि की लिमिट तय है, ऐसे में पुलिस ने सोचा होगा कि कम से कम इनाम राशि रखी जाए और अपराधी को ‘चवन्नी’ का इनामी बताकर अपमानित किया जाए.
50 पैसे का भी रखा जा चुका इनाम
इससे पहले राजस्थान में ही एक और अपराधी के खिलाफ ‘अठन्नी’ यानी कि 50 पैसे का भी इनाम रखा जा चुका है. वो मामला अक्टूबर 2024 का है, जब राजस्थान में झुंझुनू पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार एक बदमाश के खिलाफ 50 पैसे का इनाम घोषित किया था. हालांकि, 25 पैसे के इनाम का मामला संभवत: पहली बार आया है.
यह भी पढ़िए: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, 2 जवान घायल
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.