Bharat Express

मकर संक्रांति पर 90 अमेरिकी बनेंगे हिंदू, दुनिया में बज रहा सनातन का डंका

90 American Will became Hindu on Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर 90 अमरीकी सनातन से प्रभावित होकर हिंदू धर्म की दीक्षा लेंगे। सभी विदेशी इसके लिए 10 जनवरी को ही हरिद्वार पहुंच चुके हैं।

90 American Will became Hindu on Makar Sankranti

सनातन धर्म की दीक्षा के लिए हरिद्वार पहुंचे 90 अमरीकी.

90 American Will became Hindu on Makar Sankranti: सनातन धर्म का जादू अब विदेशी नागरिकों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। बड़ी संख्या में विदेशी सनातन संस्कृति को अपना रहे हैं। कई विदेशी नागरिक भारत की धार्मिक नगरियों जैसे हरिद्वार, बनारस, उज्जैन, नासिक आते हैं। इस बीच 90 अमेरिकी नागरिक सनातन धर्म से इतना प्रभावित हुए कि वे मकर संक्रांति पर सोमवार को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से सनातन परंपरा की दीक्षा लेंगे।

यह भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन इन कामों को करने से बचें, जानें स्नान और दान का शुभ मुहूर्त

जानकारी के अनुसार सभी 90 अमेरिकी नागरिक 10 जनवरी को ही हरिद्वार पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर सभी साधु संतों ने उनका भव्य स्वागत किया। सभी 90 अमेरिकी नागरिक स्वामी व्यासानंद महाराज के नेतृत्व में अमेरिका से उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे हैं। हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में सभी अमरीकी नागरिकों को सनातन धर्म और परंपरा की शिक्षा दी गई।

भारत का विदेशों में बज रहा डंका

10 जनवरी को भारत पहुंचे सभी विदेशी नागरिकों ने साधु संतों के साथ ध्यान और गंगा पूजन किया। महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का डंका विदेशों में भी बज रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय में विदेशियों में भारतीय संस्कृति और सनातन को समझने की जिज्ञासा बढ़ी है।

देश विदेश से लाखों लोग हर वर्ष हरिद्वार पहुंचते हैं। पौराणिक मान्यता है कि मां गंगा में स्नान करने से मनुष्य सभी पाप कर्मों से मुक्त हो जाता है। ऐसे में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं। वहीं कुछ लोग ध्यान, योग और साधना करने के लिए यहां आते हैं।

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने सफाई को लेकर हर गांव-मोहल्ले से की ये अपील, बोले राष्ट्रीय उत्सव पर…

Haridwar, America, Uttarakhand News, Sanatana dharma deeksha, Makar Sankranti, Acharya Mahamandaleshwar Kailashanand Giri, American citizen to become Hindu, Niranjani Akhara,सनातन धर्म, हरिद्वार, अमेरिका, सनातन धर्म की दीक्षा, मकर संक्रांति, आचार्य महामंडलेश्वर कैलशानंद गिरी, अमेरिकी नागरिक बनेंगे हिंदू, निरंजनी अखाड़ा

Also Read