Bharat Express

Delhi: मैट्रिमोनियल साइट पर महिला को हुआ प्यार, फिर हुई ठगी का शिकार, लुटेरा प्रेमी खुद को बताता था बिजनेसमैन

Delhi: पकड़ा गया ठग एक उच्च शिक्षित और मुखर व्यक्ति हैं. व्यावसायिक असफलताओं और अपने परिवार द्वारा त्यागे जाने के बाद वह गलत काम करने लगा.

Delhi Police

बरामद सामान के साथ पकड़ा गया आरोपी

Delhi: एक सनसनीखेज मामले में एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झूठा वादा करने और ठगने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बैंगलोर की रहने वाली यह महिला एक एयरलाइन में केबिन क्रू के रूप में काम कर रही थी और अंशुल जैन नाम के व्यक्ति से एक वैवाहिक साइट के माध्यम से जुड़ी थी. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर अंशुल जैन को लेकर कई और खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है.

खुद को बड़ा कारोबारी बताया

महिला के अनुसार वह कुछ दिन पहले jeevansathi.com के माध्यम से उस व्यक्ति के साथ संपर्क में आई थी. आरोपी ने खुद को एनसीआर का कारोबारी बताया और उससे शादी करने की इच्छा जताई. वह उसे व्हाट्सएप पर फोन या मैसेज करने लगी. कुछ दिनों तक उसके साथ बात करने के बाद, उस व्यक्ति ने उसे एक शादी के कार्यक्रम में अपने परिवार से मिलवाने के लिए दिल्ली से बुलाया. साथ ही, उसे ढेर सारे आभूषण और ढंग के कपड़े में आने के लिए कहा.  जिसके बाद  7 मई 2023 को आरोपी की बातों पर विश्वास कर वह दिल्ली चली आई. जहां वे शादी में शामिल होने के लिए गुरुग्राम रवाना हो गए. करीब आधा किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कार के टायर में दिक्कत आ गई. जिसके बाद उसे बाहर जाने के लिए कहा गया ताकि वह टायर की जांच कर सके. इसके बाद उसने ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गया. सामान में एक सैमसंग एस-फोल्ड फोन, 300 ग्राम सोने के आभूषण, रु. 15,000 नकद, तीन एटीएम कार्ड, उपहार और अन्य कीमती सामान बताए जा रहे हैं.

रंगेहाथ पकड़ गया आरोपी

एसीपी/आईजीआई एयरपोर्ट वीरेंद्र मोर और उनकी टीम ने आरोपी के कथित फोन नंबरों के बारे में और जानने के लिए सर्विलांस का इस्तेमाल किया और पणजी, गोवा में सभी संभावित छिपने के स्थानों पर छापा मारा गया और उसे पणजी में पकड़ लिया गया. आरोपी अंशुल जैन से पूछताछ के दौरान, उसने अपने सभी अपराधों को कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने सभी सोने के गहने करोलबाग में एक ही जौहरी को बेच दिए.

इसे भी पढ़ें: भारत एक्सप्रेस की नई उड़ान, प्रयागराज में हुआ नए ऑफिस का भव्य उद्घाटन, चेयरमैन उपेंद्र राय और न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह ने काटा फीता

आरोपी ने बताा कि उसने आभूषण बेचकर अपने घर का किराया दिया और गोवा में एन्ज्वॉय किया. राजस्थान पुलिस द्वारा उदयपुर में इसी तरह की घटना से जुड़े एक अपराध में उसकी पिछली तीन आपराधिक जाँचें चल रही थीं. ठग यूके से हैं और एक उच्च शिक्षित और मुखर व्यक्ति हैं. व्यावसायिक असफलताओं और अपने परिवार द्वारा त्यागे जाने के बाद, उसने महिलाओं को अपने प्रोफाइल से आकर्षित कर धोखा दिया. अनुरोध है कि मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोगों से आसानी से न जुड़ें और उन पर विश्वास न करें. सार्वजनिक स्थानों पर ही किसी के साथ मिलें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read