Bharat Express DD Free Dish

Air India की दो और फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली से पेरिस जाने वाला विमान उड़ान भरने से रोका गया; फुल रिफंड का ऑफर

Air India flight cancelled: अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट कैंसिल करने के बाद एयर इंडिया की दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट भी कैंसिल करनी पड़ी. जानिए वजह..

Air India flights
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

एयर इंडिया ने मंगलवार शाम को दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट एआई 143 को रद्द करने की घोषणा की है, क्योंकि उड़ान से पहले अनिवार्य जांच में किसी प्रकार की समस्या पाई गई, जिसका वर्तमान में समाधान किया जा रहा है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, “दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट एआई 143 के रद्द होने के परिणामस्वरूप 18 जून, 2025 को पेरिस से दिल्ली आने वाली रिटर्न फ्लाइट एआई 142 भी रद्द कर दी गई है.”

‘रात्रि संचालन पर प्रतिबंध के तहत फैसला’

बयान में कहा गया है, “पेरिस चार्ल्स डी गॉल (सीडीजी) हवाई अड्डे पर रात्रि संचालन पर प्रतिबंध के तहत आने वाली उड़ान को देखते हुए, इस उड़ान को रद्द कर दिया गया है. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं.”

कंपनी ने आगे कहा कि वे अपने यात्रियों को होटल की सुविधा प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों द्वारा विकल्प चुनने पर कैंसलेशन या कॉम्प्लीमेंट्री रिशेड्यूलिंग पर फुल रिफंड की पेशकश भी कर रहे हैं.

अहमदाबाद से लंदन-गैटविक वाली फ्लाइट भी रद्द

इससे पहले दोपहर में अहमदाबाद से लंदन-गैटविक जाने वाली फ्लाइट एआई-159 – बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को विमान की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दिया गया था. विमान, जिसे दोपहर 1.10 बजे रवाना होना था, नियमित प्री-फ्लाइट जांच के बाद समस्या का पता चलने के बाद उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले ही ग्राउंडेड कर दिया गया.

उड़ान अचानक रद्द होने से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, जहां कई अंतरराष्ट्रीय यात्री फंस गए. यह अहमदाबाद-लंदन मार्ग पर चार दिनों में दूसरी बार उड़ान रद्द का मामला था.

14 जून को हुई पिछली उड़ान को भी दुर्घटना के बाद रद्द कर दिया गया था, जिसमें विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर कई अन्य लोग मारे गए थे, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 270 हो गई है.

एयर इंडिया ने उड़ान संख्या एआई-171 को हटा दिया है और इसे प्रतीकात्मक रूप से रीसेट करने के लिए एआई-159 से बदल दिया है.

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक दूसरी फ्लाइट को भी मंगलवार सुबह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया, क्योंकि इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी पाई गई थी.

रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक ने भी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के साथ एक तत्काल वर्चुअल बैठक बुलाई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read