akash ambani ayodhya ram mandir
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने आज लखनऊ में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच से पहले अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के दर्शन किए. आकाश अंबानी का चार्टर प्लेन महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. जहां से वो सड़क के रास्ते होते हुए राम जन्मभूमि पहुंचे और राम लला का दर्शन किया. इसके बाद वे लखनऊ वापस लौट गए. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच देखने से पहले आकाश अंबानी राम लला का दर्शन करने आए थे.
मंदिर परिसर का किया निरीक्षण
राम लला के दर्शन के बाद मंदिर परिसर में ऊंची और विशाल बड़ी चहारदीवारी को देखा, साथ ही मंदिर के निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया. वे मंदिर में करीब 45 मिनट तक रहे, इसके बाद एयरपोर्ट के लिए वापस हुए. जहां महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट से अपने चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि आकाश अंबानी लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में मौजूद रहेंगे.
Uttar Pradesh: Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd Akash Ambani had the darshan of Ram Lalla at Ram Temple in Ayodhya today, ahead of the IPL match between Mumbai Indians and Lucknow Super Giants in Lucknow.
(Source: Temple Priest) pic.twitter.com/2B9JOC8Wql
— ANI (@ANI) April 30, 2024
महत्वपूर्ण अवसरों पर जाता रहता है परिवार
इस महीने की शुरुआत में मुकेश अंबानी , आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. आकाश और श्लोका का बड़ा बेटा पृथ्वी भी अपने माता-पिता के साथ मंदिर गया था.मुकेश अंबानी ने सादे कपड़े पहने, सफेद कुर्ता और पायजामा पहना. इस दौरान आकाश अंबानी ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी,जबकि श्लोका ने कुर्ता पहना था. महत्वपूर्ण अवसरों पर,अंबानी अक्सर सिद्धिविनायक मंदिर जाते हैं. पिछले साल नवंबर में नीता अंबानी के जन्मदिन पर परिवार ने मंदिर का दौरा किया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.