
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल.
11 Years of Modi Government: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 11 साल में केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. सरकार ने 20 साल पुरानी नीति को बदल कर नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति लाने का काम किया है, जिसके तहत आज हम हर तरीके के हेल्थ केयर पर ध्यान दे रहे हैं.
अनुप्रिया पटेल पहुंचीं प्रयागराज
अनुप्रिया पटेल रविवार को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सर्किट हाउस में पहुंची थीं. इस मौके पर बड़ी संख्या में अपना दल के कार्यकर्ता और विधायक मौजूद रहे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जहां पूरे देश में पहले 7 एम्स हुआ करते थे, आज 23 एम्स स्थापित हो चुके हैं.
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "पिछले 11 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। सबसे पहले तो हमने 20 साल पुरानी राष्ट्र नीति को बदलकर एक नई नीति को लाने का काम किया है… आज हम रोकथाम, उपचार, उपशामक,… pic.twitter.com/Z4O9zAhtbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2025
मोदी सरकार ने बदली स्वास्थ्य व्यवस्था
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाने के लिए पूरे देश में डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान केंद्र स्थापित किए गए हैं. 12 तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम नागरिक ले रहे हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से आम जनता को किफायती दर पर दवाएं उपलब्ध हो रही हैं. हमारा उद्देश्य आम जन को स्वास्थ्य की सेवाएं सुलभ और किफायती उपलब्ध कराना है. इस दिशा में हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और लोगों को चिकित्सा सुविधा हर जगह मिल रही है.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की उपलब्धियां सराहनीय, 11 साल में बदली देश की सोच : सुभाष घई
वहीं, प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे को लेकर की गई कांग्रेस की बयानबाजी को भी पटेल ने अनावश्यक करार दिया. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर देश के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस के नेता इस विषय पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल जिन देशों में गया है, वहां से आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति की सराहना की गई है, इस मोर्चे पर वह देश भारत के साथ खड़े हैं, इस बात को सभी देशों ने स्पष्ट रूप से कहा है. इस प्रतिनिधिमंडल की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में दिए गए निर्णय और देश की नीतियों के बारे में बताया गया है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.