Bharat Express

केजरीवाल ने लगाए AAP कैंडिडेट्स की खरीद-फरोख्त के आरोप, कहा- BJP ने 15-15 करोड़ ऑफर किए; कुछ ही देर बाद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम

अरविंद केजरीवाल ने BJP पर उनके विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया. मामले की जांच के लिए ACB की टीम उनके घर पहुंची, वहीं संजय सिंह वकीलों की टीम लेकर वहां पहुंचे.

acb team at kejriwal house

केजरीवाल के घर ACB की टीम.

Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उनके विधायकों और उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल का दावा है कि उनके उम्मीदवारों को फोन पर 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. उन्होंने सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग बुलाई, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हुई.

केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की. इसके बाद LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच के आदेश दिए. रिपोर्ट्स के अनुसार, ACB की टीम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची.

संजय सिंह वकीलों की टीम लेकर केजरीवाल के घर पहुंचे

ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी वकीलों की टीम के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि ACB की टीम बिना पूर्व नोटिस के पहुंची है. वहीं, ACB अधिकारियों ने कहा कि वे LG के आदेश पर जांच कर रहे हैं और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नंबर

दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर मजरा से AAP उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर एक नंबर साझा किया, जिससे उन्हें कथित रूप से कॉल आई थी. उन्होंने दावा किया कि कॉलर ने उन्हें AAP छोड़ने के बदले 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया. अहलावत ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी के प्रति वफादार हैं और किसी भी कीमत पर AAP नहीं छोड़ेंगे.

भाजपा का पलटवार, AAP के आरोपों को बताया ड्रामा

भाजपा ने केजरीवाल के आरोपों को निराधार बताते हुए इसे चुनावी स्टंट करार दिया. पार्टी के नेताओं का कहना है कि AAP हार के डर से झूठे आरोप लगा रही है. भाजपा ने कहा कि अगर केजरीवाल के पास सबूत हैं, तो उन्हें सार्वजनिक करें और कानूनी कार्रवाई करें.

LG से जांच की मांग, ACB की 3 टीमों ने शुरू की जांच

LG के आदेश के बाद ACB ने तीन टीमें गठित की हैं, जो केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के बयान दर्ज कर रही हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में क्या नए खुलासे होते हैं और क्या कानूनी कार्रवाई होती है.

यह भी पढ़िए: काउंटिंग से पहले ही एक्शन मोड में Arvind Kejriwal, सभी 70 उम्मीदवारों की बुलाई बैठक, जानें क्या है वजह



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read