Bharat Express

ED Summoned Arvind Kerjiwal: ‘अरविंद केजरीवाल हाजिर हों’, ईडी ने शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के CM को भेजा बुलावा

Ed Summoned Arvind Kerjiwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के पिछले समन को नजरंदाज करते हुए उसे राजनीति से प्रेरित बताया था.

Ed Summoned Arvind Kerjiwal: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति और कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर बुलाया है. एजेंसी ने उन्हें 21 दिसंबर को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि इसी साल 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ईडी के नोटिस को गैरकानूनी बताकर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करने दिल्ली से ही बाहर चले गए थे. यहां उन्होंने एक बड़ा रोड शो भी किया था, और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. अधिकारियों ने बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

क्या है अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम 

अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद 19 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में बेंगलुरु और जयपुर सहित कई स्थानों पर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-Parliament Security Breach: लोकसभा के बाद राज्यसभा में बड़ा एक्शन, विपक्षी दलों के 45 सांसद निलंबित, इनमें जयराम रमेश का भी नाम

यह भी पढ़ें-PGI Lucknow: पीजीआई लखनऊ के OT में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं कई नेता

बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ईडी केजरीवाल से सवाल-जवाब करना चाहती है. गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति के मामले में अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को आम आदमी पार्टी (आप) राजनीतिक साजिश बताती रही है. आप का कहना है कि बीजेपी राजनीतिक बदले के लिए पार्टी को खत्म करना चाहती है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest