Bharat Express

Parliament Security Breach: लोकसभा के बाद राज्यसभा में बड़ा एक्शन, विपक्षी दलों के 45 सांसद निलंबित, इनमें जयराम रमेश का भी नाम

Rajya Sabha opposition MPs suspended: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कई सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं.

JAGDEEP DHANKAD

जगदीप धनखड़

Parliament winter session: संसद सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष के प्रदर्शन से बवाल मचा हुआ है. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए सांसदों में कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल का नाम भी शामिल है. इसके अलावा टीएमसी के सुखेंदु शेखर रे और शांतनु सेन, राजद के मनोज कुमार झा को आज शेष सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. वहीं सासंदों के निलंबन पर राज्यसभा के सभापति ने कहा कि विपक्षी सांसद सदन की जानबूझकर अवहेलना कर रहे थे.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कई सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. जिसके चलते सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा है. इसलिए इन सांसदों को सदन से निलंबित किया गया है.

‘ये काला दौर याद किया जाएगा’

राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “मैं भी उनमें शुमार हूं. इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं. जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया. जो बचे हैं उन्हें कल कर(निलंबित) देना. ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं. कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है.

वहीं सदन से निलंबित किए जाने के बाद राज्यसभा के कई विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा कई विपक्षी सांसदों ने सरकार पर हमला बोला है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read