Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. इस कार्यक्रम में श्रीराम लला की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में अब महज एक महीना बचा है. उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 22 जनवरी के लिए अयोध्या के सभी होटलों और धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग रद्द कर दी है. यह फैसला वीवीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन होटल और धर्मशालाओं में पहले से की गई बुकिंग रद्द कर दी जाएंगी. गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं. 22 जनवरी के लिए लोगों ने पहले से ही अयोध्या में बड़ी संख्या में होटल बुक कर लिए हैं. वीवीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बुकिंग रद्द कर दी जाएगी. 22 जनवरी को केवल वही लोग अयोध्या में रुक सकेंगे, जिनके पास ड्यूटी पास या श्री राम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस के ‘धन्ना सेठ’ धीरज साहू के घर से मिला कितना कैश! पहली बार IT डिपार्टमेंट ने दिया बयान
इस फैसले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल और धर्मशालाएं बुक कराई हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि इन्हें रद्द कर दिया जाए ताकि शासन-प्रशासन को कोई दिक्कत न हो, क्योंकि उस दिन भारत से विशेष आमंत्रित व्यक्ति अयोध्या आएंगे और अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 विमानों के आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए बनाया जाए.
यह भी पढ़ें-Criminal Law Bills: राज्यसभा से भी पास 3 क्रिमिनल लॉ बिल; अमित शाह बोले- अब तारीख पर तारीख नहीं, सिर्फ न्याय
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे से पहले सीएम योगी ने कई अहम घोषणाएं की हैं। यह बात सामने आई है कि धार्मिक नगरी अयोध्या को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिली है। सीएम ने कहा कि 30 दिसंबर को राममय अवधपुरी में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर अयोध्या को त्रेता युग की महिमा के अनुरूप सजाया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस