देश

‘…हम मंदिर-मस्जिद गिरिजाघर नहीं जा सकते’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में न जाने के सवाल पर बोले जयराम, BJP नेता ने धिक्कारा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा के समारोह के लिए हजारों साधु-संतों एवं सेलिब्रेटीज समेत सभी दलों के प्रमुख राजनेताओं को निमंत्रण भेजा जा चुका है. हालांकि, कांग्रेस समेत कई दलों के अगुआ इस आयोजन में आना नहीं चाहते. अभी कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश का बयान आया है.

जयराम रमेश ने प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में न जाने के सवाल पर कहा, “भारत में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, बौद्ध विहार और जैन मंदिर भी हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, सभी का जश्न मनाते हैं. मगर, अयोध्‍या में जो 22 जनवरी का समारोह होने जा रहा है, वो एक राजनैतिक समारोह है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम इस स्थिति में नहीं हैं कि यह निमंत्रण स्वीकारें, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर नहीं जा सकते.”

जयराम रमेश ने कहा कि हम धर्म विरोधी नहीं है, हम असली लोग हैं जो धर्म का पालन करते हैं क्योंकि धर्म का राजनीतिकरण करना धर्म को नीचे गिराता है, ऐसा तो भाजपा, RSS करती है. कांग्रेस महासचिव के इस बयान पर कांग्रेस के ही एक और नेता ने असहमति जताई. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मंदिर तो राम का है और राम भारत के हैं… राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है… राम मंदिर के कार्यक्रम को अस्वीकार करना उचित नहीं था.”

आयोजन भाजपा, RSS करवा रहे हैं, हम नहीं जाएंगे- कांग्रेस

आचार्य प्रमोद कृष्णम नोएडा में बोले कि पार्टी नेतृत्व को इस पर एक बार फिर पुनर्विचार करना चाहिए.” बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ दिनों पहले 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा के समारोह के न्‍यौते को अस्‍वीकार करने का फैसला लिया गया था. पार्टी के बयान में कहा गया था कि यह आयोजन राजनीतिक है…और इसे भाजपा, RSS करवा रहे हैं. इसलिए कांग्रेस नेता इसमें जाना उचित नहीं समझते.

‘जिनके नाम में राम हो वे श्री राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान आने के बाद सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने पलटवार किया है. दिल्ली में भाजपा नेत्री एवं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “जिनके नाम में राम हो वे राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं, तो भगवान राम और हनुमान उन्हें बल बुद्धि विद्या का दान दें, ताकि जो मूर्खता है वह दूर हो.”

यह भी पढ़िए: आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिला रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह का न्यौता, बोले- विपक्षी भाजपा से टकराएं भगवान राम या अयोध्या से नहीं

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी मुख्यालय में जलेबी की मिठास, सिद्धिविनायक में शायना एनसी की आराधना, सियासी हलचल तेज!

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…

17 seconds ago

Uttar Pradesh Bypolls: सपा बोली- मतगणना में बेईमानी न होने दें, वरना चुनाव आयोग के खिलाफ होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…

8 mins ago

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना जारी, रुझानों में महायुति ने पार किया 100 का आंकड़ा, MVA दे रही कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

10 hours ago