देश

Bareilly: जुए के अड्डे पर छापामारी से मची भगदड़, पुलिस पर किसान को पीटकर मार डालने के आरोप, SP ने किया ये दावा

Bareilly News Today: दिवाली के मौके पर बरेली के भमोरा के गांव आलमपुर जाफराबाद में कोहराम मचा हुआ है. यहां के एक किसान संतोष शर्मा (48) की मौत हो गई, जिसकी हत्‍या का आरोप पुलिस पर लगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस रात के समय जुआरियों पर दबिश देने गई थी, जहां संतोष पकड़ा गया था. पुलिस ने अन्य जुआरियों के नाम जानने के लिए संतोष को बुरी तरह पीटा, बाद में उसकी जान चली गई.

घटना के बाद मृतक के घरवालों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सजा की मांग की है. एसएसपी दफ्तर पहुंचे कृष्ण कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा- ”बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे मेरे भाई संतोष शर्मा खेत से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चौकी पर खड़ी रहने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर विजय के साथ सरदार नगर चौकी की पुलिस गांव में पहुंची. तीन लोग बिना वर्दी टीम के साथ थे. पुलिस ने वहीं से संतोष को पुलिस ने पकड़ लिया और फिर जुआरियों के नाम पूछने लगे. उन्‍होंने संतोष को बुरी तरह पीटा. जिससे संतोष की जान चली गई.” आरोप है कि पुलिसकर्मियों और उनके साथ आए तीन अन्य लोगों ने संतोष को लात-घूंसों व राइफल की बट से पीटा था.

ये भी पढ़ें- MP Elections: राहुल गांधी के केदारनाथ जाने पर सीएम योगी ने साधा निशाना, बोले- “हार रही है कांग्रेस…तो ये प्रार्थना कर रहे हैं”

भाग गए थे पुलिसवाले

मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि भाई की चीख-पुकार सुनने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो पुलिसवाले भाग गए और आनन-फानन में रात में ही संतोष को लेकर रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी शुक्रवार को मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों से ग्रामीणों में विवाद हो गया. तो वहीं भाई की मौत के बाद कृष्ण कुमार ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है.

एसपी देहात ने किया अलग दावा

पूरी घटना को लेकर एसपी देहात मुकेश मिश्रा ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बताया है कि, जुआ होने की सूचना पर पुलिस आलमपुर गई थी, जिससे जुआरियों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान संतोष भी मौके पर मौजूद थे. वह भगदड़ में चोटिल हो गए. वहीं एसपी ने बताया कि, पुलिसकर्मी जो जुआ पकड़ने गए थे, वे अधिकारियों को बिना सूचना दिए गए थे, इसलिए प्राथमिक तौर पर उन्हें दोषी मानकर कार्रवाई की गई है.

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

घटना को लेकर एसएसपी ने सरदार नगर चौकी के कार्यवाहक प्रभारी टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह के साथ ही कांस्टेबल मोहित कुमार को निलंबित कर दिया है. तो वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर जुआं पकड़ कर ऊपरी कमाई करने का आरोप लगाया है और बताया है कि, कई महीनों से पुलिया पर जुआ का अड्डा चल रहा था. दीवाली से पहले भी पुलिस ने इसीलिए छापेमारी की थी, कि उनकी मुठ्ठी गरम हो जाएगी लेकिन अब तो उन पर भी कार्रवाई हो गई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और उनका कहना है कि संतोष की कोई गलती भी नहीं थी और पुलिस ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

47 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago