
Arvind Kejriwal Meeting with Punjab AAP Unit: दिल्ली के कपूरथला हाउस में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनकी कैबिनेट, राज्य के विधायकों और सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य पंजाब में पार्टी की मजबूती और विकास कार्यों को गति देने की रणनीति पर चर्चा करना था.
पंजाब में तेजी से हो रहे विकास कार्य
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि AAP सरकार बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में लगातार सुधार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब की पूरी कैबिनेट और हमारे सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. AAP की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव में कड़ी मेहनत की, जिसके लिए केजरीवाल और सिसोदिया ने हमें धन्यवाद दिया.’ उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनहित के कार्यों को तेज़ी से पूरा करना है ताकि पंजाब को एक आदर्श राज्य बनाया जा सके.
#WATCH | Delhi: Punjab CM Bhagwant Mann says, “… I would ask Pratap Singh Bajwa to count how many MLAs they have in Delhi… The law and order of Punjab is better than most states… We have to put in extra effort being a border state, and we are doing that…” pic.twitter.com/HsMLsAeETF
— ANI (@ANI) February 11, 2025
ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे जिसे देश देखेगा
भगवंत मान ने बैठक में आगे कहा कि दिल्ली में AAP सरकार ने 10 साल में जो बदलाव किए, वो पिछले 75 वर्षों में नहीं हुए. उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के अनुभवों का उपयोग पंजाब के विकास में करेंगे. हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल स्टेट बनाएंगे जिसे पूरा देश देखेगा. हमें विकास कार्यों पर फोकस रखना होगा और लोगों का विश्वास जीतने के लिए काम करना होगा. ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि बड़ी कंपनियों ने पंजाब में निवेश करना शुरू कर दिया है, जिसमें ग्रासिम और टाटा स्टील जैसी कंपनियां शामिल हैं. यह दर्शाता है कि पंजाब में औद्योगिक निवेश को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत एक्सप्रेस की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर PM Modi ने दी बधाई
AAP छोड़ने की अटकलों पर बोले मान
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि AAP के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. इस पर जवाब देते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘वह पिछले तीन साल से यही दावा कर रहे हैं. उन्हें AAP विधायकों को छोड़कर पहले दिल्ली में कांग्रेस के विधायकों की संख्या गिननी चाहिए.’ कुछ कांग्रेस नेताओं ने यह भी दावा किया कि भगवंत मान केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और कभी भी AAP छोड़ सकते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ये सिर्फ अफवाहें हैं. हमने इस पार्टी को अपने खून-पसीने से बनाया है और इसे छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता.’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.