देश

“रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां और जहरीले सांपों का नशा..”, मुश्किल में फंसे बिग बॉस विनर एल्विश यादव, अब दी सफाई

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस के विनर बनने के बाद सुर्खियों में आए एल्विश यादव मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक शिकायत दी गई. इसके बाद उन पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. एल्विश यादव पर आरोप है कि वह गैरकानूनी तरीकों से रेव पार्टियां और उनमें जहरीले सांपों की तस्करी का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को इनके पास से 9 जहरीले सांप, 5 कोबरा, 1 अजबर, 1 दोमुंहा सांप और एक रेट स्नेक मिले हैं. इसके अलावा पुलिस ने 20 मिलीमीटर जहर भी बरामद किया है.

एल्विश यादव के खिलाफ यह शिकायत बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल (People For Animal) में काम करने वाले गौरव गुप्‍ता ने कराई है. उन्होंने एल्विश पर आरोप लगाया है कि वह नोएडा और एनसीआरी के कई फार्म हाउसों में सांपों के साथ वीडियो शूट करते हैं. इसके अलावा उनकी पार्टियों में सांप के नशे का इस्तेमाल होता है.

‘सांपों के जहर के इस्तेमाल में एल्विश ही किंगपिन’

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है. वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी का भी आया है. उन्होंने कहा कि एल्विश यादव को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए, रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल में एल्विश ही किंगपिन है”

एल्विश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया

एल्विश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं. मैं पूरी तरह से जांच में सहयोग करूंगा. उनका कहना है कि 0.1% उनका इसमें कोई रोल नहीं है. कृपया मेरा नाम न खराब करें.

‘तहरीर में क्या लिखा हुआ है’

गौरव गुप्‍ता की तहरीर में लिखा है- ‘सूचना मिली थी कि एल्विश यादव अपने साथियों के साथ नोएडा और एनसीआर के फॉम हाउसों पर गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी का आयोजन करते हैं. इन पार्टियों में बाकायदा विदेशी लड़कियां को बुलाकर स्‍नेक वैनम (सांप का जहर) और अन्‍य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और उनसे नोएडा में रेव पार्टी करने और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा. एल्विश ने मुखबिर को अपने एजेंट राहुल का फोन नंबर दिया और कहा कि मेरा नाम लेकर बात कर लो, ये सारी व्‍यवस्‍था करा देंगे.’

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

1 hour ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

2 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

4 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

5 hours ago