elvish yadav
Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस के विनर बनने के बाद सुर्खियों में आए एल्विश यादव मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक शिकायत दी गई. इसके बाद उन पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. एल्विश यादव पर आरोप है कि वह गैरकानूनी तरीकों से रेव पार्टियां और उनमें जहरीले सांपों की तस्करी का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को इनके पास से 9 जहरीले सांप, 5 कोबरा, 1 अजबर, 1 दोमुंहा सांप और एक रेट स्नेक मिले हैं. इसके अलावा पुलिस ने 20 मिलीमीटर जहर भी बरामद किया है.
एल्विश यादव के खिलाफ यह शिकायत बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल (People For Animal) में काम करने वाले गौरव गुप्ता ने कराई है. उन्होंने एल्विश पर आरोप लगाया है कि वह नोएडा और एनसीआरी के कई फार्म हाउसों में सांपों के साथ वीडियो शूट करते हैं. इसके अलावा उनकी पार्टियों में सांप के नशे का इस्तेमाल होता है.
‘सांपों के जहर के इस्तेमाल में एल्विश ही किंगपिन’
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है. वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी का भी आया है. उन्होंने कहा कि एल्विश यादव को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए, रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल में एल्विश ही किंगपिन है”
एल्विश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
एल्विश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं. मैं पूरी तरह से जांच में सहयोग करूंगा. उनका कहना है कि 0.1% उनका इसमें कोई रोल नहीं है. कृपया मेरा नाम न खराब करें.
रेव पार्टी में सांपो के जहर की सप्लाई करने को लेकर एल्विश यादव ने सफाई दी है। उनका कहना है कि .1% उनका इसमें कोई रोल नहीं है। कृपया मेरा नाम न खराब करें।
पुलिस का अपना पक्ष है, उनके पास जरुरी एविडेंस है उसी को आधार बनाकर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। #ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/mRHQcjCDOe
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) November 3, 2023
‘तहरीर में क्या लिखा हुआ है’
गौरव गुप्ता की तहरीर में लिखा है- ‘सूचना मिली थी कि एल्विश यादव अपने साथियों के साथ नोएडा और एनसीआर के फॉम हाउसों पर गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी का आयोजन करते हैं. इन पार्टियों में बाकायदा विदेशी लड़कियां को बुलाकर स्नेक वैनम (सांप का जहर) और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और उनसे नोएडा में रेव पार्टी करने और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा. एल्विश ने मुखबिर को अपने एजेंट राहुल का फोन नंबर दिया और कहा कि मेरा नाम लेकर बात कर लो, ये सारी व्यवस्था करा देंगे.’
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.