
राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लग गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (7 अप्रैल) बिहार दौरे पर जाएंगे. राहुल गांधी इस दौरान बेगूसराय में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होंगे. पदयात्रा में शामिल होने के बाद वह पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी
पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कन्हैया कुमार निकाल रहे हैं. पदयात्रा सुबह 9 बजे आईटीआई मैदान से शुरू होगी और जीरो माइल पर यात्रा का समापन होगा. राहुल गांधी 2 किलोमीटर पैदल यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
युवाओं से राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारा उद्देश्य बिहार के युवाओं की दुर्दशा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है, जो देख रहे हैं कि सरकारी नौकरियां दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही हैं और निजीकरण से कोई लाभ नहीं हो रहा है। अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं.” राहुल गांधी ने पदयात्रा में शामिल होने वाले युवाओं से सफेद टी-शर्ट में आने के लिए अपील की है.
White T-Shirt पहनकर आने की अपील
राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए.”
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
यह भी पढ़ें- कभी कांग्रेस की सरकार आई तो पत्थरबाज पनपेंगे..लेकिन भारत को सीरिया नहीं बनने देंगे हम: मनीष कश्यप
इसी साल होंगे चुनाव
गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बिहार में 243 विधानसभा की सीटें हैं. अभी फिलहाल सत्ता पर एनडीए का कब्जा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.