Bharat Express

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बैठक, PM मोदी-शाह और नड्‌डा मौजूद; आखिर क्यों एकत्रित हुए ये नेता?

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू हो गई है. इस दो दिवसीय बैठक में पीएम मोदी, शाह और नड्‌डा तीनों मौजूद रहेंगे. भाजपा हेडक्वार्टर में हो रही इस बैठक में पार्टी में गुटबाजी और आगामी चुनावों पर चर्चा होगी.

Narendra Modi Amit Shah JP Nadda Rajnath Singh AA

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व (फोटो— आईएएनएस)

BJP Chief Ministers Meeting Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में हो रही है. यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.

संवाद सूत्रों ने बताया कि भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई ये बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस बैठक का शुभारंभ भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पीएम मोदी का स्वागत करने के साथ हुआ. इस बैठक में मुख्यमंत्री अपने-अपने सरकार द्वारा राज्य में किए गए कामों की जानकारी देंगे. लेकिन, बताया जा रहा है कि भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में हाल ही में आए लोकसभा चुनाव के नतीजे, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की राज्य में प्रगति, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सफल और लोकप्रिय जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही पार्टी संगठन को भी मजबूत बनाने पर चर्चा हो सकती है.

BJP

बैठक में सुशासन और जनकल्याण पर मुख्य फोकस

भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की बैठक का मुख्य फोकस सुशासन और जनकल्याण ही रहने वाला है. जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां सरकार और संगठन के बीच समन्वय और बेहतर तालमेल स्थापित करने पर भी चर्चा हो सकती है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कितना उतारा जा सका है, बैठक में इसकी समीक्षा भी हो सकती है और अगर उसमें कुछ बदलाव का सुझाव आता है तो मोदी सरकार भविष्य में उस पर भी विचार कर सकती है.

मुख्यमंत्री अपने अपने राज्यों की योजनाओं का ब्यौरा देंगे

लाभार्थियों की संख्या और उनके फीडबैक को भी बैठक में रखा जा सकता है. मुख्यमंत्री अपनी-अपनी राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सफल और लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी भी बैठक में देंगे ताकि पार्टी के अन्य मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में भी इसे लागू कर सकें. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष सहित अन्य कई नेता एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद हैं.

इन राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में नजर आए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गोवा के सीएम प्रमोद सांवत, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद हैं.

इस दो दिवसीय बैठक में चर्चा के लिए दो सत्र रखे गए हैं. बैठक में भविष्य की तैयारियों के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read