
Holi 2025: राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने जोश और उमंग के साथ होली का पर्व मनाया. जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयों का आनंद लिया. साथ ही, बॉलीवुड के मशहूर गानों पर झूमकर डांस भी किया.
‘भारत माता की जय’ के गूंजे नारे
इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने खास तैयारियां की थीं. जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच एक-दूसरे को रंग लगाया और त्योहार की बधाई दी. मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ और माहौल खुशी से भर गया.
जवानों ने अपने अधिकारियों को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया. देशभक्ति के नारों के बीच उन्होंने सभी से भाईचारे और प्रेम के साथ होली मनाने की अपील की. उनका संदेश था कि यह त्योहार न केवल रंगों का, बल्कि एकता और सद्भावना का भी प्रतीक है.
जवान ही हमारा परिवार
बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान देश की पहली सुरक्षा दीवार हैं. वे अपने घरों से दूर हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी ही उनका परिवार है. त्योहार पर कोई अकेला महसूस न करे, इसलिए सभी ने मिलकर इस खास दिन को एक साथ मनाया.
ये भी पढ़ें- Holi 2025: देशभर में उड़ रहा अबीर-गुलाल, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत कई नेताओं ने दी बधाई
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.