Bharat Express

CBI Investigation of Odisha Train Tragedy: सीबीआई ने एक अधिकारी समेत 5 लोगों को लिया हिरासत में, बाहानगा स्‍टेशन को भी किया सील

CBI Investigation of Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भयावह रेल हादसे के बाद से सीबीआई की दस सदस्‍यीय टीम की कार्रवाई तेज हो गई है.

Odisha Train Accident

ओडिशा ट्रेन हादसा

Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे को लेकर सीबीआई की जांच जारी है. बालासोर बाहानगा में रविवार को हुए इस रेल हादसे में केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक अधिकारी भी शामिल है. वहीं बहानागा एएसएम को हिरासत में लेने की भी बात सामने आ रही है.

CBI की दस सदस्‍यीय टीम कर रही मामले की जांच

मिली जानकारी के अनुसार, रेल हादसे को लेकर अपनी जांच में केंद्रीय ब्यूरो ने कई लोगों से पूछताछ की है. सीबीआई की दस सदस्यीय टीम इस मामले की जांच में जुटी है. मामले से जुड़ी जांच के क्रम में सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है. केंद्रीय ब्यूरो सहायक स्टेशन मास्टर और गेट मैन से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि करीब नौ अधिकारी, जो किसी न किसी रूप से प्रभारी थे, वे भी सीबीआई की जांच के दायरे में हैं.

बाहानगा स्टेशन पर नहीं रुकेगी कोई ट्रेन

बाहानगा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को रोक दिया गया है. इस स्टेशन पर सीबीआई की अनुमती के बगैर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सकेगा. वहीं बाहानगा बाजार थाने को भी सील कर दिया गया है. घटना स्थल पर वैज्ञानिक टीम ने कई नमूने जब्त किये हैं. इसके अलावा सीबीआई ने रिले रूम को भी जांच के दायरे में ले लिया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दक्षिण-पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने बताया कि अगले आदेश तक कोई भी ट्रेन बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी. दुर्घटना के बाद से ही सीबीआई की टीम बालेश्वर में जमी हुई है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम को हादसे से जुड़ा कोई अहम सुराग भी हाथ लगा है.

इसे भी पढ़ें: गुजरात और मुंबई में अभी से दिखने लगा है चक्रवात बिपरजॉय का असर, खराब मौसम से फ्लाइट हो रही लेट तो समुद्र तटों पर आवाजाही हुई बंद

CBI को मिली अहम जानकारियां

बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन में कई कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क को भी सीबीआई ने जब्त किया है. इस स्टेशन के अन्दर मौजूद प्राइवेट नंबर एक्सचेंज बुक की जांच की. वहीं सीबीआई की टीम ने रिले रूम, पैनल रूम एवं डाटा लॉकर को सील कर दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read