राहुल गांधी.
India News: महिला अधिकारों की रक्षा और संवर्धन के अपने दायित्व के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नागालैंड की अनुसूचित जनजाति महिला सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. इस घटना में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. आयोग ने संसद जैसे लोकतंत्र के मंदिर में महिलाओं के सम्मान, समानता और गरिमा बनाए रखने पर जोर दिया है.
महिला आयोग ने इस घटना को महिला सांसदों के अधिकारों और गरिमा का सीधा उल्लंघन करार देते हुए इसे गंभीर मामला बताया है. आयोग की अध्यक्ष, विजया रहाटकर, ने लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से इस मामले में तत्काल और उचित कार्रवाई की मांग की है.
राहुल गांधी पर लगे ये आरोप
कोन्याक के राज्यसभा में दिए बयान के अनुसार, राहुल गांधी ने अपमानजनक व्यवहार किया. कोन्याक ने अपने बयान में कहा, “उन्होंने मेरे साथ ऊंची आवाज में दुर्व्यवहार किया और उनकी शारीरिक निकटता इतनी अधिक थी कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बेहद असहज महसूस हुआ. मैंने भारी मन से एक तरफ हटकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को त्याग दिया, लेकिन मैं यह महसूस करती हूं कि किसी भी सांसद को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.”
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.
यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis का दावा- Rahul Gandhi की यात्रा में शामिल थे ‘Urban Naxal’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.