Bharat Express

Holi Re! देशभर में छाया होली का उल्लास, आमजन संग रंग-गुलाल में सरोबार हुए राजनेता, नजर आई विविधता में एकता

Political Leaders Celebrate Holi: आज देश-दुनिया में होली का उल्लास छाया रहा. विभिन्न दलों के राजनेताओं ने सामूहिक खुशी के साथ त्योहार मनाया, अलग-अलग मत-मजहब, पंथ और जातियों के लोगों ने भाईचारे और एकता का भी संदेश दिया.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Holi Celebrations News: देश-दुनिया में होली का पर्व इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें न सिर्फ रंगों का उत्सव था, बल्कि यह पर्व भाईचारे, एकता और सामूहिक खुशी का प्रतीक भी बना. विभिन्न राज्यों के राजनेताओं ने आम लोगों के साथ होली के त्योहार में हिस्सा लिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी समुदाय और वर्ग मिलकर इस पर्व को मनाएं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मौके पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने समाज में एकता बनाए रखने की अपील की और कहा कि कुछ लोग समाज में दरार डालने की कोशिश करते हैं.

CM Yogi Adityanath celebrate Holi in Gorakhpur

सीएम योगी ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण का विरोध किया और जिनका भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने पर विश्वास नहीं है. उनका यह संदेश था कि सभी को एकजुट होकर देश को मजबूत बनाने में योगदान देना चाहिए.

CM Yogi Adityanath celebrate Holi in Gorakhpur

UP डिप्‍टी CM ने मुस्लिम समुदाय के साथ मनाई होली

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ होली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली का पर्व हर धर्म और समुदाय को एक साथ लाने का काम करता है और इस अवसर पर भाईचारे की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता है. उनका यह संदेश भी था कि त्योहारों के माध्यम से हमें अपनी एकता को बढ़ावा देना चाहिए.

image

दिल्ली में डिप्‍टी सीएम प्रवेश वर्मा का मिलन समारोह

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. इस समारोह में भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा और दिल्ली के पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह भी शामिल हुए. वर्मा ने सबको प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि यह भाजपा की पहली होली है, जिसे खुशी और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

गोवा में ऑर्गेनिक रंगों के साथ खेली गई होली

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने परिवार के साथ गोवा में होली मनाई. उन्होंने गोमांतकों को होली की शुभकामनाएं दीं और सबको ऑर्गेनिक रंगों का उपयोग करने की अपील की ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके. गोवा में होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, और यह उत्सव लगभग 8 से 10 दिनों तक चलता है.

पटना में होली और जुमे की नमाज का संगम

पटना में इस बार होली और जुमे की नमाज एक साथ अदा की गई. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जामा मस्जिद के प्रेसिडेंट फैसल इमाम ने भी कहा कि हिन्दू-मुसलमान मिलकर इस खास दिन को खुशी और सौहार्द के साथ मना रहे हैं.

मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की होली

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में होली का त्योहार जनता के साथ मनाया. इस मौके पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. गोयल ने पारंपरिक अंदाज में गुलाल उड़ाकर होली के रंगों में सराबोर हो गए और त्योहार की खुशी को सबके साथ साझा किया.

holi

दमन में धुलेटी का पर्व, बोटिंग-ऊंट सवारी

दमन में भी धुलेटी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक समुद्र तट पर पहुंचे और होली के रंगों में सराबोर हुए. पर्यटकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और बोटिंग, ऊंट सवारी, घुड़सवारी जैसी रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद लिया.

बीएसएफ जवानों का होली का उत्सव

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित हीरानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने होली का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया. 107वीं वाहिनी के कमांडेंट एनसी प्रज्ञान के नेतृत्व में जवानों ने रंगों के इस पर्व को बड़े जोश के साथ मनाया और एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक विविधता का संदेश दिया. उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयों का आदान-प्रदान करके होली की शुभकामनाएं दीं.

BSF Holi 2025

इस साल की होली ने न सिर्फ रंगों से, बल्कि अपने संदेशों से भी समाज को जोड़ा. राजनेताओं ने भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस पर्व के जरिए हम सभी एक साथ रहें और अपने सामाजिक और सांस्कृतिक विविधताओं को मनाएं.

यह भी पढ़िए: ‘भारत एकजुट रहे..’, CM ने गोरखपुर में खेली फूलों से होली, देखें संबोधन का VIDEO



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read