

Holi in Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली का पर्व गोरखपुर में धूमधाम से मनाया. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ होली खेली और फाग गीतों का आनंद लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
भारत की एकता पर जोर
होली के इस अवसर पर सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता की महत्वता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “अगर भारत के लोग एकजुट हैं तो कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती. भारत तभी प्रगति कर सकता है जब इसके लोग आपस में मिलकर काम करें.”
वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं,
ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था,
ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को प्रश्रय देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे,
ये वही लोग हैं, जो बोलते हैं कि भारत… pic.twitter.com/6KwheJtMab
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
उनका यह बयान इस बात का संकेत था कि एकता से ही देश हर चुनौती का सामना कर सकता है और दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर सकता है.
सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है- यतो धर्मस्ततो जय: pic.twitter.com/Tk6Ad7BvG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
महाकुंभ में सनातन की ताकत दिखी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा, “महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म की शक्ति सबके सामने आई. 66 करोड़ से अधिक लोगों ने एक साथ पवित्र डुबकी लगाई, जो बिना किसी भेदभाव के था.” उन्होंने कहा कि यह दृश्य उन लोगों के लिए है जो सनातन धर्म की आलोचना करते थे, और यह उन लोगों के लिए भी एक जवाब है जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया था.
रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है।
उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और… pic.twitter.com/pbvsG89fFJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
भारत को बांटने वालों का विरोध
सीएम योगी ने आगे कहा कि कुछ लोग हमेशा समाज को बांटने का काम करते हैं. “ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया और जो गो-तस्करी के खिलाफ नहीं बोले. वे लोग कहते हैं कि भारत कभी विकसित नहीं हो सकता.” उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के पास पर्व और त्योहारों की समृद्ध परंपरा है, जो दुनिया के किसी और धर्म या मजहब में नहीं है.
#WATCH | Gorakhpur: UP CM Yogi Adityanath says, “… Those who criticised Sanatan Dharma, so its strength during the Maha Kumbh. More than 66 crore people took a holy dip without any discrimination… The world was astonished to see such an unusual sight… Those who thought… pic.twitter.com/hbdTL9HQxf
— ANI (@ANI) March 14, 2025
पर्व और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, दुनिया के किसी भी अन्य देश में, किसी भी अन्य मत और मजहब के पास नहीं… pic.twitter.com/DjFeUzJOVd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
होली के दौरान पूजा और आरती
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने होली की शुरुआत पूजा और आरती से की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि एकता और भाईचारे के साथ ही हम सब मिलकर अपने देश को एक नई दिशा दे सकते हैं.
यह भी पढ़िए: संभल में पहली बार होली का जमकर जश्न, लोग रंग-गुलाल में सरोबार, CO अनुज चौधरी ने अर्धसैनिक बलों के साथ की गश्त
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.