सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने दी होली की बधाई (फोटो ians)
Holi Festival 2023: बिहार में बुधवार को रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली के अवसर पर सभी बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि “होली असत्य पर सत्य और दुराचार पर सदाचार की विजय का पर्व है। यह त्योहार समाज में एकता, प्रेम, भाईचारा, सद्भावना और शांति का संदेश देता है”
राज्यपाल ने राज्यवासियों से इस त्योहार को आपसी प्रेम और सौहाद्र्र के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की अपील की है. उन्होंने कामना की है कि रंग, उमंग और आनंद का यह त्योहार समस्त बिहारवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आये तथा उनके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.
‘होली राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा’
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- Holi 2023: इंडो-पाक बॉर्ड पर शहीदों के परिजनों ने जवानों के साथ मनाई होली, सरहद पर खुशी से खूब नाचे जवान
इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं लोग आपस में मिल-जुलकर खुशियां बांटते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सदभाव के साथ मनाने की अपील की.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दी बधाई
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी होली, शब ए बारात को लेकर राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि “होलिका दहन के मौके पर हम सभी अपनी बुराई, अहंकार,ईर्ष्या,द्वेष,लोभ लालच और किसी को अहित पहुंचाने वाली सोच तथा मानसिक,सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक असमानता एवं विकारों के कांटे जो रास्तों में बिछे हुए है उन्हें बटोर होली में जला उत्सव मनाएं.”