Bharat Express

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड में और बढ़ोतरी, क्या होगा अगले दिनों का मौसम?

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

Weather Update

प्रतीकात्मक फोटो.

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फ की सफेद चादर छाई हुई है, और इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं कंपकंपाने वाली ठंड का अहसास करवा रही हैं. इसके साथ ही, कई इलाकों में कोहरे का भी सामना किया जा रहा है.

दिल्ली में कोहरे से राहत

दिल्ली में पिछले दो दिनों से घने कोहरे का सामना किया गया था, लेकिन 6 जनवरी 2025 को राजधानी को कोहरे से कुछ राहत मिली है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन, 7 जनवरी से फिर से कोहरे का दौर शुरू होने की संभावना है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ का तापमान गिरने की संभावना है, और यहां आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम में बदलाव की वजह से कल से यहां सुबह के समय कोहरा या धुंध की स्थिति बन सकती है, और बाद में आंशिक रूप से बादल भी रह सकते हैं.

पहाड़ों पर तेज बर्फबारी

कश्मीर में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तेज हो गई है, जिससे कुछ स्थानों पर लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. कल बडगाम, कुलगाम, बांदीपोरा और गुलमर्ग में बर्फबारी हुई थी, और आज भी इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही, उत्तराखंड में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है, और औली में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, जहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है.

हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read