
Vijay Wadettiwar Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने भी आतंकवाद पर बेतुका बयान दिया है. यूपी, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों के मासूम पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारने के मामले में विजय वडेट्टीवार का कहना है कि ऐसी बातें गलत हैं. विजय वडेट्टीवार का कहना है कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं कि वह धर्म पूछकर मारे.
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के बयान पर मचा सियासी बवाल
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई इसकी जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी चाहिए. 26 पर्यटकों की जान गई. वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी? आतंकी घुस कर पर्यटकों को मार देते हैं. इसे लेकर खुफिया विभाग क्या कर रहा था. यह सब सरकार की विफलता है. इन सब चीजों पर सरकार बात नहीं करती है. अगर उन्हें बात करनी है तो सिर्फ यह कि धर्म पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों को मारा.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Congress MLA Vijay Wadettiwar says, “The government should take responsibility for the #PahalgamTerroristAttack. They (the government) are saying that terrorists killed people after asking them (about their religion). Do terrorists have time for all… pic.twitter.com/88ic7AM5gf
— ANI (@ANI) April 28, 2025
कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह मारने वाले के कान में जाकर पूछे कि तुम हिन्दू हो या फिर मुसलमान. इस पूरे मामले में कई बातें हैं, लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं. भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें हो रही हैं. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है. आतंकियों ने देश पर हमला किया है और इसलिए उन्हें पकड़कर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए. पूरे देश की आज यही भावना है. लेकिन, तरह-तरह की बातें कर मूल मुद्दों से भटकाना गलत है.
पाकिस्तान और इस्लामी आतंक को क्लीन चिट देने की कोशिश: पूनावाला
कर्नाटक के मंत्री ठिम्मापुर के बाद अब कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के विवादित बयान पर शहजाद पूनावाला ने जवाब दिया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हर बार जब पाकिस्तान कोई आतंकी हमला करता है, तो कांग्रेस नेताओं के बीच पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की प्रतियोगिता होती है.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर वडेट्टीवार ने कहा, “सरकार को इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “सरकार कह रही है कि आतंकियों ने लोगों की हत्या से पहले उनका धर्म पूछा. आतंकवादियों के पास क्या इतना वक्त होता है?”
After Karnataka Mantri Thimmapur now Congress MLA Vijay Wadettiwar clean chits Pakistan and Islamic Terror and says , “The government should take responsibility for the #PahalgamTerroristAttack.
They (the government) are saying that terrorists killed people after asking them… pic.twitter.com/AmUi2Za0FW
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 28, 2025
उनके इस बयान को आतंकी हमले को हल्का दिखाने की कोशिश माना जा रहा है. लोग इसे सुनियोजित प्रयास बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह एक ‘सोचा-समझा प्रयोग’ है, ताकि आतंकियों को क्लीन चिट दी जा सके और पीड़ितों का अपमान किया जा सके. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी मणि शंकर अय्यर, तारिक कर्रा, ठिम्मापुर और रॉबर्ट वाड्रा जैसे कांग्रेस नेताओं ने भी ऐसे बयान दिए हैं. अब इस सूची में विजय वडेट्टीवार का नाम भी जुड़ गया है.
पहलगाम में हुई आतंकी घटना
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 26 लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था. उनके परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह मंजर कैसा था, जब आतंकवादियों की ओर से गोलियां बरसाई जा रही थी.
इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने मीडिया के सामने दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर इस नरसंहार को अंजाम दिया. आतंकियों ने मारने से पहले धर्म पूछा. शक होने पर कलमा पढ़ने को कहा. जब आतंकियों ने यह सुनिश्चित किया कि पर्यटक हिन्दू हैं तो गोली चलाकर मार डाला. साथ ही आतंकियों ने यह भी कहा कि यह संदेश देश के पीएम मोदी को दे देना.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.