
निर्माता राकेश बिल्डर (प्रोफ़ाइल फोटो)
जीतेन्द्र सैनी- रिपोर्टर, सीतापुर
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका बुधवार (5 फरवरी) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज हो गई. कांग्रेस के सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके विरोध में जिले में काफी हंगामा भी हुआ था.
यूपी के सीतापुर में यौन शोषण मामले के आरोपी सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने सांसद को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने सांसद राकेश राठौर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.पुलिस ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सांसद राकेश राठौर को जेल भेज दिया.
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सांसद राकेश राठौर पहली बार गुरुवार को मीडिया के सामने आए थे. वह अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे, इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
कांग्रेस सांसद पर लगा यौन शोषण का आरोप
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला नेता ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था और पुलिस को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य दिया था.पुलिस ने महिला की तहरीर पर 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद से सांसद राकेश राठौर फरार चल रहे थे. इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
जमानत याचिका खारिज होने के बाद सांसद ने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया. यह मामला सीतापुर में काफी चर्चित रहा है और स्थानीय स्तर पर इसे लेकर काफी गहमागहमी रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.