Bharat Express

“न तेरा न मेरा…जिताऊ उम्मीदवार पर ही दांव लगाएगी कांग्रेस”, टिकट बंटवारे से पहले सचिन पायलट ने दिया बड़ा संकेत

सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दी जाएगी. इस बार के चुनाव में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक देखने को मिलेगी.

Sachin Pilot (फाइल फोटो)

Sachin Pilot (फाइल फोटो)

Rajasthan Elections:  इस बार, टिकट बंटवारा पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा. यह योग्यता के आधार पर होना चाहिए. टिकटों का बंटवारा उन लोगों के आधार पर किया जाएगा जो जमीन पर मजबूत हैं और जिनके जीतने की संभावना है. पार्टी जल्द ही अंतिम निर्णय लेगी. टिकटों को लेकर लगातार चर्चा चल रही है. हमारे पर्यवेक्षक लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. ये बातें राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने कही है.

कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हमारे कार्यकर्ता हैं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि कार्यकर्ता हमारे साथ रहेंगे तो जीतने में कोई दिक्कत नहीं होगी. टिकट वितरण के मानदंड के सवाल पर पायलट ने कहा, “मानदंड यह है कि हमें उस विजेता को टिकट देना है जो जीतने की क्षमता रखता हो. पार्टी उन्हें सिंबल देगी.”

सबसे ज्यादा युवाओं को दिया जाएगा टिकट: पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया जाएगा. इस बार के चुनाव में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक देखने को मिलेगी. पायलट ने कहा कि इस बार टिकट वितरण में युवाओं को पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार एससी, एसटी, ओबीसी और दलित सब वर्ग से जुड़े हुए युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. इस पर पार्टी की ओर से गहन चर्चा की जा रही है और फीडबैक लिया जा रहा है. राज्य में युवाओं की भागीदारी के लिए पायलट मुखर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: “तो क्या हिंदू अपना हक ले लें?”, राहुल के ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वाले बयान के जवाब में पीएम मोदी ने दे दिया बड़ा संकेत

कहीं गहलोत पर निशाना तो नहीं?

बता दें कि एक समय में जयपुर कांग्रेस दफ्तर के बाहर टिकट लेने वालों की भीड़ उमड़ती थी. राजस्थान में कांग्रेस दफ्तर के बाहर अब टिकटार्थियों की भीड़ नजर नहीं आ रही है. एक महीने पहले जयपुर में कांग्रेस दफ्तर के बाहर टिकट चाहने वाले और कटवाने वाले के समर्थन में भीड़ उमड़ रही थी. लेकिन अब अचानक उस पर ब्रेक लग गया है. अब सिर्फ बैठकें हो रही हैं. टिकट वितरण में हो रही देरी की वजह कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर बढ़ती गुटबाजी को माना जा रहा है. इस बीच सचिन पायलट ने बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. सियासत के जानकारों का मानना है कि सचिन ने गहलोत पर निशाना साधा है. सचिन ने साफ-साफ कहा है कि टिकट किसी भी नेता के सिफारिश से नहीं मिलेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read