Bharat Express

Elections 2024: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कार्यकर्ताओं को BJP से आगाह किया, दिया ये संदेश

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण शुक्रवार 18 अप्रैल को होगा. मतगणना 4 जून को होगी.

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बृहस्पतिवार (18 अप्रैल) को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जनता को बताएं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदुस्तान की सोच पर हमला कर रही है और संविधान को मिटाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई आम चुनाव नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.

वीडियो संदेश जारी किया

उन्होंने कार्यकर्ताओं के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. मैंने सोचा कि चुनाव का समय है, अत: मैं आपसे थोड़ी सी सीधी बात कर लूं.’


ये भी पढ़े: पहले चरण के चुनाव में 102 लोकसभा सीटों पर होगा मुकाबला, इतने करोड़ मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, जानें चुनाव से जुड़े सभी आंकड़ें


राहुल गांधी ने कहा, ‘यह आम चुनाव नहीं है. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे ‘बब्बर शेर’ कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में हैं.’

घोषणा-पत्र के बारें में जनता को बताएं

राहुल ने पार्टी के घोषणा पत्र में की गईं कई बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन घोषणा-पत्र है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, ‘हमने जनता की बात सुनकर यह घोषणा-पत्र तैयार किया है. आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए.’ उन्होंने कहा, ‘जनता को बताइए कि भाजपा हिंदुस्तान की सोच पर हमला कर रही है, हिंदुस्तान की विचारधारा को खत्म कर रही है, संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है.’

लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण शुक्रवार 18 अप्रैल को होगा. मतगणना 4 जून को होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read