Bharat Express

वायनाड नहीं बिहार की इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें राहुल गांधी- पोस्टर लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे मांग

कांग्रेस नेताओं के अलावा इस पोस्टर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की तस्वीर भी नजर आ रही है.

Rahul Gandhi

राहुल गांधी के पोस्टर

प्रशांत राय

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड की जगह बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पटना से उठी मांग अब जिले में भी जोर पकड़ने लगी है. क्या राहुल गांधी बक्सर से चुनाव लड़ेंगे? ये पूछने पर बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यह जिले के कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात होगी कि राहुल गांधी बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ें.

मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि बक्सर की धरती बहुत ही आध्यात्मिक रही है. यह महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और राम की शिक्षास्थली है. बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र है और अगर राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो बक्सर में विरोधी दलों की जमानत जब्त होगी ही, साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भी विरोधी दल अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे.

पिछले दिनों विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने राहुल गांधी पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन कहा था कि अगर बिहार जीत लिया, तो हिन्दुतान भी जीत लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान के बाद से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है.

इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से वायनाड की जगह बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है. पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी इस बार वायनाड से नहीं बल्कि बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. इसको लेकर लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में जगह-जगह पोस्टर भी लगा रखे हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर लगी रोक, बकरीद को लेकर भी योगी सरकार ने दिए ये निर्देश

पोस्टर में लालू यादव की भी तस्वीर

कांग्रेस नेताओं के अलावा इस पोस्टर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की तस्वीर भी नजर आ रही है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने ये पोस्टर पूरे शहर में लगवाए हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से लड़े थे. वायनाड से तो वह भारी मतों से चुनाव जीत गए थे लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी के सामने अपनी सीट गंवानी पड़ी थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read