राहुल गांधी (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. मामला रेलवे से जुड़ा हुआ है. बीते शुक्रवार (5 जुलाई) को वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोको पायलटों से मुलाकात की, लेकिन उनकी ये मुलाकात अब विवादों में घिर आई है.
उत्तर रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि राहुल गांधी ने जिन लोगों से मुलाकात की, वे उनकी क्रू लॉबी के नहीं थे. रेलवे ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी से मिलने वाले बाहरी थे. उनके साथ 7-8 कैमरामैन भी थे.
मामला सामने आने के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जिन कथित लोको पायलटों से मिले, वे लोको पायलट नहीं बल्कि, प्रोफेशनल एक्टर थे, जिन्हें वे खुद अपने साथ लाए थे.
It seems Third Time Fail Rahul Gandhi went to meet loco pilots, this afternoon, with eight cameramen and a director in tow. You can count them…
What is more bizarre is that he didn’t meet actual loco pilots. In all probability they were professional actors, brought in by his… pic.twitter.com/UvvMXPxDZu— Amit Malviya (@amitmalviya) July 5, 2024
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिन क्रू मेंबर से बातचीत की, वे उनकी लॉबी के नहीं थे, बल्कि बाहर हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि दोपहर में राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए थे. उन्होंने हमारी लॉबी देखी. उनके साथ 7-8 की संख्या में कैमरामैन थे. उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जाना कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं. लॉबी से बाहर आने के बाद राहुल गांधी ने कुछ लोगों से चर्चा की. वहां पर 7-8 क्रू थे, जो हमारी लॉबी के नहीं थे, ऐसा लगता है कि वे बाहर से थे.
उत्तर रेलवे की ओर से राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले कथित लोको पायलटों को बाहरी बताने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रेलवे अधिकारी के समाचार एजेंसी को दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
Now Deepak Kumar, Chief PRO, Northern Railway explains how Balak Buddhi Rahul Gandhi gate crashed, with a team of cameramen and a director, to shoot his interaction… But the people in the shoot were not from their lobby! They were hired folks.
Such desperation to be a YouTuber! https://t.co/rkgG1U2Cm2 pic.twitter.com/mTufW9SPnm— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2024
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर लोको पायलट से मुलाकात की. गौरतलब है कि राहुल गांधी की लोको पायलटों के साथ बातचीत पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे के कुछ सप्ताह बाद हुई, जिसमें करीब 10 लोगों की जान चली गई थी.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने नई दिल्ली में लोको पायलट्स से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
लोको पायलट्स के कंधों पर रेलवे सुरक्षा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।
उनकी समस्याओं को दूर कर ही हम सुरक्षित रेलवे के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। pic.twitter.com/S6tM0g1d0l
— Congress (@INCIndia) July 5, 2024
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, इस अर्जी पर आया फैसला
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.