बीते 20 दिसंबर को जयपुर हाईवे पर एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग के बाद क्षतिग्रस्त खड़े ट्रक. (फोटो: IANS)
Jaipur-Ajmer highway Truck Fire: राजस्थान में जयपुर हाईवे (Jaipur Highway) पर एक ट्रक और एलपीजी टैंकर के बीच हुई टक्कर के बाद हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या शनिवार (21 दिसंबर) सुबह 14 हो गई. इस दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की रात में ही मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में 30 लोग घायल हुए हैं. आग पर पूरी तरह काबू पाने में दमकल विभाग को 7 घंटे से अधिक का समय लगा. घायलों में विस्फोट में फंसी स्लीपर बस के 20 यात्री भी शामिल हैं.
अधिकारी ने क्या कहा
भांकरोटा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर मनीष गुप्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘जब यह घटना हुई, तब अंधेरा था और यह देखना मुश्किल था कि क्या हो रहा है, लेकिन बाद में हमें पता चला कि एक एलपीजी टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था. वहां इतने सारे वाहन थे कि जब तक हम एक को काबू में कर पाते, तब तक बाकी सभी में आग लग चुकी थी. सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है, लेकिन इसे यातायात के लिए नहीं खोला गया है. देर रात मार्ग खोल दिया जाएगा.’
4 लोगों की पहचान नहीं हो सकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद हुए विस्फोट की आवाज मीलों तक सुनी जा सकती थी. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से चार लोग इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं हो सकी. दुर्घटना में शामिल अधिकांश वाहन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और हरियाणा के थे.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों अस्पतालों में घायलों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
शुक्रवार को क्या हुआ था
बीते शुक्रवार (20 दिसंबर) को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर और कई वाहनों के बीच टक्कर के कारण लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए थे. आग तेजी से सड़क के 300 मीटर हिस्से में फैल गई और करीब 35 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था.
हादसा सुबह-सुबह हुआ जब लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ले जा रहा टैंकर भांकरोटा में हाईवे पर यू-टर्न ले रहा था, जब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया. तेज गति से आ रहे कुछ अन्य वाहन उनसे टकरा गए, जिससे भीषण विस्फोट हुआ और आग और भड़क गई.
जैसे-जैसे आग फैलती गई और वाहनों के साथ-साथ सड़क किनारे की संपत्ति भी जलती गई, जिससे व्यापक क्षति और अराजकता फैल गई. राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के ऊपर घना काला धुआं उठता देखा जा सकता था. एक किमी दूर से दिखाई देने वाली लपटों ने स्थानीय निवासियों को भयभीत कर दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.