Bharat Express

दिल्ली शराब नीति मामला: भ्रष्टाचार के तहत गिरफ्तार अमनदीप सिंह ढल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार के तहत गिरफ्तार व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को 557 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)

Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार के तहत गिरफ्तार व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को 557 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ढल को जमानत दिया है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले में 300 गवाह है. इस मामले में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. जिनका अभी बयान दर्ज नहीं हुआ है. इसलिए कोर्ट को लगता है कि ढ़ल जमानत के अधिकारी हैं. मामले की सुनवाई के दौरान अमनदीप ढल के वकील ने कहा कि ईडी मामले में जमानत मिल चुकी है. इस मामले में शामिल सभी सह-आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. सिर्फ ढल ही कि सीबीआई के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सीबीआई ने किया जमानत का विरोध

वहीं, सीबीआई ने अमनदीप ढल की ओर से दायर जमानत का विरोध करते हुए कहा कि उसने ईडी अधिकारियों को रिश्वत देने का प्रयास किया, इसको लेकर उसके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है. पिछली सुनवाई में अमनदीप ढल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि अमनदीप सिंह ढल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है. सिंघवी ने कहा था कि मैं सीबीआई केस में अंतरिम जमानत भी मांग रहा हूं. इस पर जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा था, हमें गरीब वादकारियों के बारे में भी सोचना होगा. हम सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया को दरकिनार नहीं कर सकते.

हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट से मिली थी जमानत

बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल और अमित अरोड़ा को कुछ शर्तों के साथ नियमित जमानत दे दिया था. इन दोनों के जमानत के साथ ही दिल्ली शराब नीति मामले के लगभग सभी आरोपियों को सब जमानत मिल चुकी है. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने दोनों को जमानत देते हुए कहा था कि जमानत मंजूर की जाती है. ईडी और सीबीआई के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गई थी और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया था. गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड‘ के निदेशक अमित अरोड़ा को ईडी ने 29 नवंबर, 2022 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने कहा था कि अरोड़ा आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं और दोनों शराब लाइसेंसधारियों से एकत्र अवैध धन के ‘प्रबंधन और हेराफेरी‘ में सक्रिय रूप से शामिल थे.

ढल को ईडी ने पिछले साल किया था गिरफ्तार

जब विवादास्पद आबकारी नीति तैयार की गयी थी, उस समय आबकारी विभाग का प्रभार दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास था. बड्रको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ढल ने कथित तौर पर अन्य आरोपियों के साथ साजिश रची और वह शराब नीति तैयार करने में सक्रिय रूप से शामिल थे. ढल को ईडी ने पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता, विजय नायर सहित सभी कथित आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read