Bharat Express

दिल्ली: नाइजीरियन ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 66 ग्राम मेथामफेटामिन जब्त

दिल्ली को 2027 तक “ड्रग्स मुक्त” बनाने के लक्ष्य के तहत, क्राइम ब्रांच ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी सफलता हासिल की.

Drug Smuggling

दिल्ली को 2027 तक “ड्रग्स मुक्त” बनाने के लक्ष्य के तहत, क्राइम ब्रांच ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी सफलता हासिल की. पश्चिम रेंज-1 (WR-I) की टीम ने नाइजीरिया निवासी 49 वर्षीय ड्रग सप्लायर उचे चुक्वु कालू को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 66 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली मेथामफेटामिन (MDMA) जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹5,28,000/- आंकी गई है.

ऑपरेशन और गिरफ्तारी

यह कार्रवाई “ऑपरेशन कवच” के तहत हुई, जिसका उद्देश्य दिल्ली में ड्रग तस्करी पर रोक लगाना है. इंस्पेक्टर मनजीत के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने ओम विहार, फेज-III, उत्तम नगर में जाल बिछाया. पुलिस को आरोपी के वहां ड्रग्स डिलीवर करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान 66 ग्राम मेथामफेटामिन (क्रिस्टल और पाउडर) और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.इस मामले में क्राइम ब्रांच, दिल्ली ने FIR No. 01/2025, दिनांक 01/01/2025, NDPS एक्ट की धारा 22 और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोपी का प्रोफाइल

उचे चुक्वु कालू 2010 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद से वह अवैध रूप से दिल्ली में रह रहा था. 2015 में वह एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था, जिसमें एक लड़की को ड्रग्स देकर मारने और उसका शव गंदे नाले में फेंकने का आरोप था. अगस्त 2024 में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से ड्रग्स का कारोबार शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: सीआईएसएफ के 31वें बैच का दीक्षांत समारोह: 1300 प्रशिक्षु देश सेवा के लिए तैयार

जब्ती

1. 66 ग्राम मेथामफेटामिन (MDMA).
2. एक मोबाइल फोन.

दिल्ली पुलिस का बयान

क्राइम ब्रांच की यह सफलता “ऑपरेशन कवच” के तहत ड्रग तस्करों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें. दिल्ली पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो देश में अवैध रूप से रहकर नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read