
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन अभी भी तेज बारिश का लोग इंतेजार कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी के किसी इलाक में तेज बारिश देखने को नहीं मिली.
मौसम विभाग के अनुसार आज भी (Delhi Weather Today) दिल्ली में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. आज दिल्ली में लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आज दिल्ली में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, पर बारिश की आशंका सिर्फ हल्की बूंदाबांदी की ही है.
मौसम विभाग ने कोई रेड अलर्ट तो नहीं दिया, लेकिन तेज हवा और बिजली चमकने का चांस बना हुआ है. आज का तापमान लगभग 34°C रहने की संभावना है, जबकि रात में ये करीब 26°C तक पहुंच सकता है.
पिछले 24 घंटे में क्या रहा हाल?
कल राजधानी के कई हिस्सों में केवल हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई, जैसे कि सफदरजंग, पालम, मुंगेशपुरी, मयूर विहार और आयानगर में थोड़ा-बहुत मौसम रंग दिखा गया. लेकिन कहीं भी तेज बारिश नहीं पड़ी.
अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2–3 डिग्री कम, और उमस का स्तर 98% से घटकर करीब 64% तक आया है. वहीं दिन में बीच-बीच में धूप दिखने लगी थी, जिसकी वजह से उमस कुछ ज्यादा ही महसूस हुई.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में जुलाई के शुरूवाती दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना बहुत कम है. हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं आने वाले 7 दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 से 34 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा, और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.