दो धागे श्री राम के लिए अभियान हुआ तेज
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम पड़ाव पर है. 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी बीच एक नई जानकारी सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि पुणे में “दो धागे श्री राम के लिए” चलाए जा रहे अभियान ने तेजी पकड़ ली है. इस अभियान के तहत लाखों लोग राम लला की प्रतिमा के लिए वस्त्रों को तैयार करने में जुटे हुए हैं. 13 दिनों तक चलने वाला यह अभियान, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और पुणे के हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर को हुई है.
13 दिनों में लगभग 10 लाख लोग जुड़ेंगे
दो धागे श्री राम के लिए अभियान की आयोजक अनघा घैसास ने उत्साह जताते हुए कहा कि अगले 13 दिनों में लगभग 10 लाख लोग इस अभियान से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी लोग अभियान से जुड़कर वस्त्रों की बुनाई करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के जरिए हथकरघा की कला को बढ़ावा देते हुए इस पवित्र कार्य में आम जनमानस को शामिल करने के उद्देश्य पर जोर दिया है. हथकरघा के लिए इंजीनियरिंग समान कौशल की जरूरत है.
हथकरघा को भी मिल रहा बढ़ावा
अनघा घैसास ने आगे बताया कि “हमारा इरादा हथकरघा को बढ़ावा देना भी है. इस अभियान के जरिए उसे गति भी मिल रही है. जिस चीज का एक लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. वो अब पूरा हो रहा है. हथकरघा आसान नहीं है. इसके लिए सटीक गणितीय, धैर्य और विज्ञान की जरूरत होती है, इसलिए ये इंजीनियरिंग के किसी भी मायने में कम नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि वस्त्रों में किसी तरह की कोई खराबी न आए, इसके लिए हर हथकरघा मशीन पर एक एक्सपर्ट को भी रखा गया है. जो इसकी बुनाई करने वालों को गाइड करेगा.
इसे भी पढ़ें: Mehbooba Mufti On Article 370: अनुच्छेद 370 पर फैसला आने से पहले महबूबा मुफ्ती घर में नजरबंद, प्रशासन ने किया इनकार
केंद्रीय मंत्री ने किया दौरा
उन्होंने बताया कि रामलला के लिए बनाए जा रहे वस्त्र रेशम से तैयार हो रहे हैं. इसमें चांदी की ज़री से सजावट होगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को तब और गति मिली है, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राम मंदिर ट्रस्ट के गोविंद देव गिरि महाराज यहां दौरे पर आए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.