Bharat Express

Election 2024: “दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट हो जाए विपक्ष, अभी तक PM की कुर्सी पर कोई दलित नहीं बैठा”, ओम प्रकाश राजभर ने उठाया नया मुद्दा

2024 lok sabha elections: ओपी राजभर ने मांग करते हुए कहा है कि “एक दलित की बेटी, मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए. मायावती को PM बनाने के लिए सब एक हों.”

UP Politics

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

OP Rajbhar on 2024 elections: 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का समय बचा हुआ है. इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं. वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष होने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में सक्रिय सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री पद के लिए एक नए दावेदार की ताल ठोक दी है. उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का मुद्धा उठाया है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा है कि एक दलित की बेटी, मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए. मायावती को PM बनाने के लिए सब एक हों. अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और लालू यादव सबको एक होना चाहिए. मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

सुभासपा अध्यक्ष और जहूराबाद विधायक ओपी राजभर ने कहा कि अभी तक पीएम की कुर्सी पर कोई दलित नहीं बैठा है. इसके अलावा उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि  “पिछड़ों के नेता अखिलेश यादव आज भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ गोल बना रहे हैं. अगर अकल है, तो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा करो.”

यह भी पढ़ें-   “मोदी हटाओ देश बचाओ”, AAP ने देशभर में PM मोदी के खिलाफ 11 भाषाओं में लगाए पोस्टर

वहीं प्रदेश में हो रहे अखंड रामायण पाठ पर ओपी राजभर ने कहा कि “हम खुश होंगे जब यहां तेलंगाना की तरह फ्री शिक्षा हो. हम हनुमान जी के वंशज हैं. सीएम ने भी कहा था हनुमान जी दलित थे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार है. दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी दलों को आगे आना चाहिए. मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है.” ये सभी बातें उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कही हैं.

किस तरफ जाएंगे ओपी राजभर ?

ओपी राजभर की गिनती उन नेताओं में की जाती है. जो एक तरफ नहीं रहते. वह हाल में सपा से अलग हुए हैं और फिलहाल उनके कभी बीजेपी तो कभी बसपा में जाने के कयास लगते रहे हैं. पिछले कुछ समय से वह बसपा की तरफ झुकते हुए नजर आ रहे हैं. अब इससे भी कयास लगना शुरू हो गए हैं कि वो 2024 में बहुजन समाज पार्टी के साथ जा सकते हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest