Election Results 2023: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुुनावों में से चार राज्यों के लिए हुई काउंटिंग से आ रहे रुझानों बीजेपी की बंपर जीत की संभावनाएं बन रही है. मध्य प्रदेश में पार्टी 160 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की मजबूत बढ़त बनी हुई है. इसको लेकर बीजेपी में जोश की स्थिति है. इस दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व बीजेपी की जीत को लेकर दिनेश शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावो के नतीजों में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता ने भरोस दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए जनता के बीच दीवानगी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रणनीति और अध्य़क्ष जेपी नड्डा के चुनावी मैनेजमेंट पर जनता ने विश्वास किया है. उन्होंने कहा कि मोदी एक नाम नहीं बल्कि एक आंदोलन के तौर पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-आंध्र तट से टकराने वाला है चक्रवात ‘मिचौंग’, PM Modi ने सीएम जगन रेड्डी को फोन कर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
दिनेश शर्मा ने जीत को बताया मोदी विजय अभियान
दिनेश शर्मा ने इस दौरान कहा है कि पीएम मोदी ने जातियों के सारे गणित को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, उनके नेतृत्व में बीजेपी को जाति अनुसूचित जाति के लोगों ने जमकर समर्थन दिया है, जिसके चलते बीजेपी पूरे प्रचंड बहुमत से सरकार में आई है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने मुस्लिम बहुल सीटों में जीत दर्ज की है, जो कि बीजेपी के लिए खुशखबरी है, तो वहीं विपक्षियों के लिए यह बड़ा झटका है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछड़ों और जनजाति के लोगों ने अपना नेता पीएम मोदी को माना है. उन्होंने कहा कि मोदी विजय अभियान 2024 के लोकसभा चुनावों तक में दिखेगा और बीजेपी दो तिहाई बहुमत हासिल करके फिर से केंद्र की कुर्सी हासिल की है.
बता दें कि फिलहाल रुझानों में बीजेपी 160 सीटों के साथ मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसके अलावा 110 से ज्यादा सीटों के साथ राजस्थान और 50 से ज्यादा सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज होती दिख रही हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.