Bharat Express

‘बिल्कुल बकवास है…’ UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के पक्ष में एलन मस्क, जमकर की वकालत

Elon Musk Suported India for UNSC: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने UNSC में भारत की दावेदारी को लेकर जमकर पैरवी की है. उन्होंने कहा कि ताकतवर देश नहीं चाहते हैं कि उनके हाथ दुनिया का नियंत्रण का समाप्त हो जाए.

Elon Musk Suported India for UNSC:

एलन मस्क और पीएम मोदी.

Elon Musk Suported India for UNSC: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) के लिए भारत की पैरवी की हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हैं इसके बावजूद भारत UNSC का स्थायी सदस्य नहीं है यह बकवास है. इतना ही नहीं उन्होंने अफ्रीका की भी पैरवी की.

मस्क ने कहा कि यूएन की संस्थाओं के पुनर्गठन की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इस सब में समस्या यह है कि ऐसे देश जिनके पास अधिक शक्ति हैं वे इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते. मस्क ने इसके साथ अफ्रीका का भी समर्थन किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हम यह कैसे मान सकते हैं कि कोई भी अफ्रीकी देश यूएनएससी का सदस्य नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: आगरा में मुस्लिम समाज ने प्राण-प्रतिष्ठा का मनाया जश्न, बोले- 500 साल पुराना विवाद हुआ खत्म

आज के हिसाब से चले दुनिया

यूएन महासचिव ने आगे कहा कि सभी संस्थानों को आज की दुनिया के हिसाब से काम करना चाहिए ना कि 80 साल पहले बनाए गए नियमों के हिसाब से। बता दें कि सुरक्षा परिषद् यूएन का एक निकाय है. जो अंतराष्ट्रीय शांति के लिए काम करता है. इसमें कुल मिलाकर 15 सदस्य देश होते हैं. जिसमें 5 स्थायी और 10 गैर स्थायी होते हैं.

दुनिया से चीजें लेनी पड़ती हैं- जयशंकर

यूएन के स्थायी सदस्य यूके, रूस, चीन, फ्रांस और अमेरिका हैं. वहीं 10 गैर स्थायी सदस्यों को प्रत्येक 2 साल के लिए चुना जाता है. भारत फिलहाल यूएन का गैर स्थायी सदस्य है. भारत ने भी कई मंचों पर यूएन में स्थायी सदस्यता को लेकर दावेदारी की है लेकिन चीन हमेशा रुकावट बनता हैं. पिछले दिनों एस जयशंकर ने एक इंटरव्यू में यूएन में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग पर कहा था कि कभी-कभी दुनिया आसानी से चीजें नहीं देती, लेनी भी पड़ती हैं.

यह भी पढ़ेंः पराक्रम दिवस पर जानिए नेताजी की मौत का रहस्य, हादसे के बाद भी जीवित थे!

Bharat Express Live

Also Read