Bharat Express

बार-बार डाउन हो रहा Elon Musk का ‘X’, दुनिया भर में यूजर्स को झेलनी पड़ रही परेशानी

दुनियाभर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) एक बार फिर ठप हो गई है. सोमवार को यह तीसरी बार है जब प्लेटफॉर्म में तकनीकी खामी आई.

Elon Musk's X Down

बिलेनियर एलन मस्क.

एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर ठप हो गया है. इस तकनीकी खामी के कारण हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई देशों में यूजर्स ने X के ऐप और वेबसाइट दोनों में समस्याएं दर्ज कराई हैं. सोमवार को यह तीसरी बार है जब प्लेटफॉर्म में तकनीकी खामी आई. यूजर्स लॉगिन करने और पोस्ट लोड करने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं.

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, कई यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई है. यह समस्या अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरह से यूजर्स को प्रभावित कर रही है.

भारत में भी दर्ज की गई शिकायतें

भारत में भी 1000 से ज्यादा यूजर्स ने Downdetector पर X के डाउन होने की शिकायत की. रिपोर्ट के मुताबिक, 58% समस्याएं ऐप से जुड़ी हुई हैं, 32% वेबसाइट से संबंधित हैं, और 10% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन में परेशानी हो रही है. वहीं, भारत में आउटेज का असर अमेरिका की तुलना में कम देखा गया. यहां दर्ज शिकायतों के अनुसार, 51% यूजर्स को वेबसाइट पर, 38% को ऐप में और 1% को लॉगिन में दिक्कत आई.

ज्यादातर यूजर्स को होम फीड लोड करने में परेशानी आई, तो कुछ पूरी तरह से प्लेटफॉर्म एक्सेस नहीं कर पाए. कई बार स्क्रीन पर “Something went wrong, try reloading” का मैसेज भी नजर आ रहा है. हालांकि, X के डाउन होने की वजह को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इससे पहले भी कई बार Elon Musk के स्वामित्व वाली इस साइट में ग्लिच देखे गए हैं. लगातार तकनीकी दिक्कतों से यूजर्स परेशान हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Realme P3 Ultra 5G और P3 5G: दमदार चिपसेट और गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ 19 मार्च को होगा लॉन्च


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read